महागठबंधन में सीट बंटवारे पर लगी मुहर! आज होगा सीटों का ऐलान - jitan ram manjhi
सूत्रों के अनुसार, राजद 20, कांग्रेस 9, रालोसपा 4, हम 3, वीआईपी 2, माले एवं शरद यादव के खाते में 1-1 सीट गयी है.
डिजाइन फोटो.
पटना : बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में काफी दिनों से चल रही माथापच्ची अब खत्म हो गयी है. जानकारी के अनुसार अंतिम मुहर भी लग चुकी है. आज इसका पटना में ऐलान किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, राजद 20, कांग्रेस 9, रालोसपा 4, हम 3, वीआईपी 2, माले एवं शरद यादव के खाते में 1-1 सीट गयी है. आज किसी भी वक्त महागठबंधन के नेता प्रेस कॉफ्रेंस कर इसकी घोषणा कर सकते हैं.
मधुबनी और दरभंगा को लेकर फंसा था पेंच
दरअसल, मधुबनी और दरभंगा को लेकर पेंच फंस रहा था. कांग्रेस दोनों में कोई सीट छोड़ने को राजी नहीं थी. लेकिन जब बात नहीं बन पा रही थी तो एक सीट पर समझौता कर लिया गया. वैसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पहले ही कहा था कि एक-दो सीट की कोई बात नहीं है. मामला सुलझ जाएगा.
बुधवार को नहीं बन पाई थी बात
दिल्ली में सीट बंटवारें को लेकर महागठबंधन के नेताओं की कई दौर में बैठक हुई. जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा के नेता मीटिंग में पहुंचे थे.
किससे है मुकाबला
बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. राज्य में एक तरफ भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन है तो दूसरी और राजद, कांग्रेस और रालोसपा और वीआईपी है. इन दोनों गठबंधनों के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.
7 चरणों में होंगे मतदान
17 वीं लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में 7 चरण में वोट डाले जाएंगे. 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को बिहार की लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. 23 मई को नतीजों का ऐलान होगा.