पटनाःदानापुर स्टेशन पर शराब के नशे में धुत एक शराबी का ड्रामा देखने को मिला है. शराबी ट्रेन में सवार हो गया था. कोरोना संक्रमण के डर से यात्रियों में हड़कंप मच गया. कोई उसके पास तक नहीं जा रहा था. नतीजन शराबी के ड्रामे के चलते मगध एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-01 पर करीब 2 घंटे तक खड़ी रही.
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव के 'ऑपरेशन धप्पा' से टेंशन में सरकार, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुल रही पोल
कंट्रोल रुम को दी गई सूचना
शराबी के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना यात्रियों ने तत्काल कंट्रोल रुम को दी. जिसके के बाद मेडिकल और कंट्रोल रुम की टीम पहुंची और उसे ट्रेन से उतारने की जद्दोजहद करने लगे. पुलिसकर्मी उसे लगातार ट्रेन से उतर जाने के लिए कह रहे थे, वहीं शराबी बार-बार कभी हाथ जोड़कर तो कभी पैर पकड़कर मिन्नतें कर रहा था.
इसे भी पढ़ेंः गंगा घाटों पर शवों के ऊपर से हटाई गई लाल-पीली चुनरी, लालू बोले- इनकी बुद्धि भ्रष्ट है
दो घंटे की देरी से रवाना हुई ट्रेन
काफी मशक्कत के बाद शराबी को ट्रेन से उतारने में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी कामयाब हुए. इसके बाद जांच के लिए उसे अस्पताल भेजा गया. शराब के नशे में धुत व्यक्ति के ड्रामे के चलते मगध एक्सप्रेस को निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से रवाना किया गया.