बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मदन मोहन झा का बड़ा आरोप- मौत के आंकड़े छुपा रही है सरकार - nitish kumar

मदन मोहन झा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव है. इसलिए पीएम मोदी कल योग दिवस पर झारखंड जा रहे हैं.

मदन मोहन झा

By

Published : Jun 20, 2019, 9:17 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों पर सियायत तेज हो गई है. बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि चमकी से 300 लोगों की मौत हुई है. लेकिन सरकारी आंकड़ा के मुताबिक 150 बच्चों की ही मौत दिखाई जा रही है. जब इतने बच्चों की मौत हुई तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुजफ्फरपुर गए थे.

मदन मोहन झा, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
मदन मोहन झा, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

केन्द्र और राज्य सरकार जिम्मेदार
मदन मोहन झा ने कहा कि स्थिति ऐसी है कि इस्तीफा मांगने पर भी कोई इस्तीफा नहीं देगा. सरकार को ये सोचना चाहिए कि सबसे जरूरी काम है बच्चों की जान बचाना. लेकिन अस्पताल में कोई ठोस सुविधा नहीं है. उन्होंने इन मौतों के लिए केन्द्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. मदन मोहन झा ने कहा कि चमकी को लेकर जो प्रेस वार्ता हुई थी, उसमें अश्विनी चौबे सो रहे थे और मंगल पांडे क्रिकेट का स्कोर पूछ रहे थे. ऐसे बयानों की सदा निंदा करता हूं.

मदन मोहन झा, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

PM पर साधा निशाना
मदन मोहन झा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव है. इसलिए पीएम मोदी कल योग दिवस पर झारखंड जा रहे हैं. बिहार में लू और चमकी से कई लोग मर गए, लेकिन पीएम मोदी के पास बिहार आने का समय नहीं है. बच्चों की जान बचाने के लिए मुजफ्फरपुर में शोधकर्ताओं को भेजना चाहिए ताकि शोध हो सके और इस बीमारी का निदान निकल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details