पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने की कोशिश लालू प्रसाद यादव सहित पार्टी के तमाम नेता कर रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ये कह रहे हैं कि बिहार के लोगों की नाराजगी रघुवंश प्रसाद सिंह से ज्यादा मायने रखती है. लोग एनडीए सरकार से पूरी तरह से खफा है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि रघुवंश प्रसाद सिंह महागठबंधन के साथ बने रहे. लेकिन अगर वो नाराज हो गए, तो जनता निर्णय करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह से ज्यादा मायने रखती है, एनडीए सरकार के कामकाज से लोगों की नाराजगी. रामविलास पासवान और चिराग पासवान को लेकर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जो भी कह रहे हैं, उनकी पार्टी का मामला है. इस बारे में कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है.
रघुवंश मामले से ज्यादा मायने रखती है NDA से लोगों की नाराजगी: मदन मोहन झा - लालू यादव
रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा रघुवंश प्रसाद सिंह से ज्यादा मायने रखती है, एनडीए सरकार के कामकाज से लोगों की नाराजगी.
मदन मोहन झा
रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिया है इस्तीफा
बता दें कि महागठबंधन से कई नेता नाता तोड़ चुके हैं. अब रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें पत्र लिखकर मनाने की कोशिश की है.