बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-चीन सीमा विवाद: मदन मोहन झा ने PM मोदी से मांगा इन सवालों का जवाब - congress questions to pm modi

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने एनडीए सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद मामले में कहा कि पीएम मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं.

patna
patna

By

Published : Jun 28, 2020, 8:20 PM IST

पटना: भारत-चाीन सीमा विवाद में हर रोज नया मोड़ आ रहा है. एक ओर जहां एनडीए सरकार के नेता इस मसले पर कांग्रेस की पूर्व सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर कई आरोप लगा रही है. वहीं, कांग्रेस ने पीएम मोदी से इस मामले में कई सवाल पूछी है.

भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बयान देते हैं कि भारत चीन को 1 इंच जमीन कब्जा नहीं करने दे रही है. लेकिन जानकारी के अनुसार चीन ने भारत को तीन तरफ से घेरकर जमीन कब्जा किया है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह 1965 की बात करते हैं और इस पर बहस करना चाहते हैं. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का मानना है कि राजनीति बाद में भी की जा सकती है. लेकिन वर्तमान में देश की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि वे कैसे कहते हैं कि चाइना और भारत के बीच समझौता तोड़ा नहीं जा सकता.

मदन मोहन झा, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किए ये सवाल:
  • 2013 में चीनी शत्रुता के बावजूद पीएम मोदी ने चीनी धन क्यों प्राप्त किया?
  • क्या पीएम मोदी को विवादास्पद कंपनी हुआवै से 7 करोड़ मिले है या नहीं?
  • इस कंपनी का पीपुल्स लिबरेशन आर्मी चीन के साथ सीधा संबंध है या नहीं?
  • क्या चीन की कंपनी टिक-टॉक ने पीएम केयर्स फंड के लिए 30 करोड़ रुपये दान में दिए हैं या नही?
  • क्या पेटीएम ने जिसका 38% चीनी स्वामित्व है ने पीएम केयर्स फंड में 100 करोड़ दिए हैं या नहीं?
  • क्या चीनी कंनपनी शॉमी ने पीएम केयर्स फंड में 15 करोड़ देने के लिए प्रतिबद्ध है या नहीं ?
  • क्या चीनी कंपनी ऑप्पो ने इससे कोष में 1 करोड़ का दान दिया है या नहीं?
  • क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड में पीएमएनआरफ में प्राप्त दान को डायवर्ट किया है या नहीं ? कितने सौ करोड़ की राशि को डायवर्ट की गयी है ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details