पटना:कृषि कानून के विरोध में आरजेडी का धरना पटना के गांधी मैदान के बाहर जारी है. धरना में आरजेडी के अन्य सहयोगी दल भी शामिल हो रहे हैं. धरने में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हम किसानों की हर समस्या में उनके साथ हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए मदन मोहन झा ने बताया कि आज केंद्र सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है. 8 दिसंबर को कृषि बिल वापस लेने के लिए जो बंद बुलाया गया है, उसमें भी कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल साथ देंगे.
RJD के धरने में शामिल हुए मदन मोहन झा, बोले- किसानों के साथ है कांग्रेस - Protest against agricultural law
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि आज केंद्र सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है. 8 दिसंबर को कृषि बिल वापस लेने के लिए जो बंद बुलाया गया है, उसमें भी कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल साथ देंगे.
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल का एकदिवसीय धरना आज पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास करने की घोषणा तेजस्वी यादव ने की थी. लेकिन प्रशासन ने राजद को इसकी अनुमति नहीं दी है. राजद का धरना अब गांधी मैदान के बाहर ही जारी है. वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश जी, गांधी मैदान पहुंच रहा हूं, रोक सको तो रोक लीजिए.
'नीतीश कुमार ने गांधी मूर्ति को किया कैद'
तेजस्वी यादव ने कहा कि गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे हैं. उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति को कैद कर लिया. ताकि गांधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गांधी जी के समक्ष संकल्प ना ले सकें.