बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से किया नॉमिनेशन

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है.

patna
patna

By

Published : Oct 16, 2020, 1:07 PM IST

पटना:शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन है. आखिरी दिन शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने बांकीपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है.

इससे पहले गुरुवार तक मनेर से 10, दानापुर से 4, बांकीपुर से 8, बख्तियारपुर से 5, कुम्हरार से 6, दीघा से 5 और फतुहा से 5 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा था. हालांकि इस दौरान फुलवारी और पटना साहिब के उम्मीदवारों की सूची नहीं मिल सकी है.

भाजपा से नितिन नवीन मैदान में
पटना शहरी क्षेत्र की बात करें तो बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को भाजपा के उम्मीदवार नितिन नवीन ने नामांकन किया तो बांकीपुर विधानसभा सीट से गुरुवार को भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के संजीव कुमार, न्यू भारत मिशन के चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी, भारतीय मोमिन फ्रंट के विकास कुमार रॉय, जनतांत्रिक पार्टी लोकतांत्रिक के इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी, निर्दलीय मनीष बरियार, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के रॉकी चौहान, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के दुक्खन पासवान ने भी नामांकन भरा.

कुम्हरार में हाल
वहीं कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मधुमेश चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में, बहुजन समाज पार्टी से प्रभुनाथ प्रसाद आजाद, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से सुमित रंजन सिन्हा, भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक से पुरुषोत्तम कुमार, जन अधिकार पार्टी से राजेश रंजन, भारतीय सबलोग पार्टी से शरद ने भी अपना नामांकन किया. दीघा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के अंग सीपीआइएमएल के उम्मीदवार शशि यादव ने गुरुवार को नामांकन किया है. इस सीट से जनता दल सेक्यूलर के मनोज कुमार, स्वाभिमान पार्टी से दीनानाथ पासवान, नेशनल जागरण पार्टी से संजय यादव, निर्दलीय वारूणी पूर्व मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details