पटना:बिहार में शीतलहर का असर दिखाई देने लगा है. पटना समेत प्रदेश के 25 जिलों में अधिकतम तापमान में काफी कमी आई है और ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है. रविवार को लगातार तीसरे दिन पटना में धूप नहीं निकला है और सेट लहर जैसे हालात हो गए हैं. पटना की बात कर तो शनिवार को पटना की अधिकतम तापमान में सामान्य से 6 डिग्री तापमान कम दर्ज किया गया.
रविवार को लगातार तीसरे दिन पटना में नहीं खिली धूप, प्रदेश में तेजी से गिर रहा है तापमान - Cold Wave In Bihar
Fog In Bihar: बिहार में ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है, लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. आज 31 दिसंबर को तापमान में और गिरावट आ गई है. वहीं कोहरे का सीधा असर ट्रेनों के परिचालन से लेकर किसानों की फसलों पर भी पड़ेगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : Dec 31, 2023, 2:25 PM IST
जिलों में क्या है अधिकतम तापमान: बीते 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में मोतिहारी और किशनगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शेष सभी जिलों में अधिकतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
कोहरे का कहर जारी: वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मोतिहारी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच 18 डिग्री सेल्सियस का फर्क देखने को मिला है. प्रदेश की अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. रविवार को भी प्रदेश के पटना, पूर्णिया, गया समेत 25 से अधिक जिलों में धूप नहीं निकली है और कोहरा छाया हुआ है.
मौसम बना शुष्क:मौसम विभाग की माने तो पूरा बिहार कोहरे की चपेट में है और पश्चिम बिहार पूरी तरह से घना कोहरा के चपेट में है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. इसके प्रभाव से मौसम शुष्क बना हुआ है और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन के आसार नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम बिहार में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.
पढ़ें-बिहार में ठंड का दिखने लगा असर, पटना समेत प्रदेश के दर्जन पर जिलों में नहीं खिली धूप, लुढ़का पारा