बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: साले ने बहनोई की बहन से मंदिर में की शादी, बिहटा पुलिस बनी बाराती - etv news

पटना के बिहटा थाना परिसर में बने महादेव के मंदिर (Bihta Mahadev Mandir In Patna) में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी. बताया जा रहा है कि लड़के पक्ष के लोग शादी से इंकार कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने पूरे परिवार को शादी के लिए ना सिर्फ रजामंद किया बल्कि पूरी शादी का इंतजाम भी खुद किया. पढ़ें पूरी खबर..

Bihta Mahadev Mandir In Patna
Bihta Mahadev Mandir In Patna

By

Published : Jun 14, 2022, 2:09 PM IST

पटना: राजधानी के बिहटा थाना में पुलिस ने प्रेमी जोड़े की धूमधाम से शादी कराई (Police Got Loving Couple Married In Patna). इस अनोखी शादी में दोनों परिवार के लोग और पुलिस वाले बाराती बने. बताया जाता है कि बहनोई की बहन से आदित्य कुमार शादी करना चाहता था लेकिन परिवार वाले इस रिश्ते ( Patna Love story) के खिलाफ थे. जिसके बाद सुधा ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस ने प्रेमी जोड़े का साथ दिया.

पढ़ें- भभुआ थाना में धूमधाम से हुई प्रेमी जोड़े की शादी, थानाध्यक्ष ने किया कन्यादान

लड़की ने पुलिस से लगायी न्याय की गुहार: बता दें कि सुधा कुमारी आदित्य कुमार की बहनोई की बहन लगती है. इसी रिश्ते को लेकर काफी दिनों से दो परिवार के बीच मनमुटाव चल रहा था. यहां तक कि दोनों परिवार बिहटा थाना में पहुंचे जहां महिला काउंसलर संगीता कुमारी के मौजूदगी में दोनों परिवार की बात सुनी गई लेकिन बात नहीं बनी. यहां तक कि सुधा कुमारी ने आदित्य कुमार के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए. सुधा ने कहा कि पिछले कई सालों से फोन से बातचीत और मुलाकात होती रही. इसके अलावा आदित्य कुमार ने मेरे साथ सब कुछ किया. जब मैं शादी के लिए बार-बार बात कहती तो आदित्य कुमार बात को टाल देता था जिसके बाद में थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने लगी.

बिहटा थाना परिसर के शिव मंदिर में शादी:दरअसल पिछले कई सालों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. बहनोई की बहन से साले ने थाने के शिव मंदिर में शादी रचा ली. दरअसल बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव निवासी दिनेश पासवान की 20 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर गांव निवासी स्व.गोपी पासवान के 23 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार से पिछले कई सालों से फोन के जरिए बात करती थी. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवारवाले इस बात के लिए राजी नहीं हो रहे थे. जिसके बाद दोनों परिवार को पुलिस ने समझाया और उसके बाद दोनों परिवारों की राजामंदी के बाद पुलिस की मौजूदगी में बिहटा थाना परिसर (Marriage In Bihta Police Station) में बने शिव मंदिर के प्रांगण में प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई.

पुलिस वालों ने शादी का किया इंतजाम: इधर मामले में बिहटा थाना पहुंचने के बाद महिला काउंसलर संगीता कुमारी ने दोनों परिवार को थाना में बुलाकर बातचीत की लेकिन लड़का पक्ष शादी को लेकर तैयार नहीं था जिसके बाद काफी दबाव बनाने के बाद खुद लड़का और उसका पूरा परिवार मान गया. इधर दोनों बालिग होने के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के निर्देश पर पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ थाना परिसर में बने शिव मंदिर में महिला काउंसलर एवं थाना के पुलिसकर्मी की मौजूदगी में दोनों की शादी की गई. वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि प्रेमी जोड़े की शादी पुलिस ने करायी है.

"पुलिस के द्वारा प्रेमी जोड़े को मंदिर में लाया गया था. दोनों परिवार और पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े की शादी करायी गयी. पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी हुई. दोनों खुश थे सभी बड़ों का आशीर्वाद लेकर दोनों घर चले गए."- संतोष मिश्रा, पुजारी, थाना शिव मंदिर

"सुधा कुमारी पिछले कई दिनों से थाने की चक्कर काट रही थी और न्याय की गुहार लगा रही थी. सुधा कुमारी ने अपनी शिकायत महिला कोषांग में की जिसके बाद महिला कोषांग की काउंसलर के द्वारा लड़के के परिवार को बुलाया गया जहां दोनों परिवार की बातचीत हुई. जांच में यह भी पता चला कि दोनों बालिग है जिसके बाद दोनों की शादी परिवार की रजामंदी के बाद की गई है. फिलहाल दोनों परिवार शादी के बाद खुश हैं."- रंजीत कुमार, बिहटा थानाध्यक्ष

पढ़ें-'प्रियंका तुम मुझे भूल जाओ...' बचपन के प्यार को पाने के लिए घर से भागी लड़की, दिलचस्प है ये लव स्टोरी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP




ABOUT THE AUTHOR

...view details