बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः गार्ड को बंधक बनाकर स्टेशनरी गोदाम में दिनदहाड़े लूट - Bypass thana

पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के टेंटसिटी इलाके में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया. जहां अपराधियों ने 7 लाख के समान की लूट की और सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

police
police

By

Published : May 17, 2021, 9:13 PM IST

पटनाःबाईपास थाना से महज 20 कदम की दूरी पर अपराधियों ने स्टेशनरी के गोदाम में डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान गार्ड को बंधक बनाकर सात से आठ लाख रुपये के सामान लूट लिए गए.

पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के टेंटसिटी इलाके में उस बक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पिकअप वैन पर सवार आए हथियारबंद अपराधियों ने एक गोदाम में तैनात गार्ड को बंधक बना लिया. उसके बाद वहां रखे सात से आठ लाख रुपये का स्टेशनरी के समान लूट लिए.

गार्ड को रूम में किया बंद
पीड़ित गार्ड ने बताया कि सुबह 7 बजे पिकअप लेकर लुटेरे गोदाम के अंदर पहुंचे और दरवाजा बंद कर दिया. पहले सभी गार्ड को एक रूम में बन्द कर दिया. उसके बाद बारी-बारी से स्टेशनरी के कार्टून पिकअप पर लाद कर फरार हो गये.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में 5 लोगों पर FIR, शादी समारोह में तमंचे वाला वीडियो हुआ था वायरल

घटना की सूचना मिलने पर गोदाम के मालिक और पुलिस दोनों मौके पर पहुंचे. तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. लुटोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लूट लिया.

7 लाख के सामान की लूट
गोदाम मालिक ने अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. वहीं, पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गई है. घटना की पुष्टि करते हुए बाईपास थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि अपरधियों ने 7 लाख का सामान गोदाम से लूटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details