पटनाःप्रदेश के सभी हिस्सों में अपराधियों का बोलबाला है. लगातार आपराधिन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ी रकम की लूट की घटना को अंजाम दिया है. सचिवालय थाने से चंद कदम की दूरी पर अपराधियों ने पेंट व्यापारी से 1 लाख 90 हजार रुपये छीनकर बाइक सवार दो अपराधी फरार (Loot from paint dealer in Patna) हो गए. पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई है.
इसे भी पढ़ें- पटना: मनेर में डीलर के बेटे की हत्या, सूर्य मंदिर के नजदीक मिला शव
दरअसल, बिहार विधानसभा के बगल में हाल ही में बने पुल के रास्ते एक पेंट व्यापारी बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर व्यवसाई के हाथ से रुपयों भरा बैग छीना और फरार हो गए.