बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loot In Patna : पटना में बर्तन कारोबारी से हथियार के बल पर 10 लाख की लूट - ईटीवी भारत बिहार

Patna Crime News पटना के बिहटा में हथियार के बल पर लूटपाट की गयी है. बर्तन कारोबारी से लूट की गयी है. पुलिस नाकेबंदी करके छापेमारी कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Loot In Patna Etv Bharat
Loot In Patna Etv Bharat

By

Published : Feb 23, 2023, 5:22 PM IST

पटना :बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन हत्या, लूट, डकैती जैसी वारदात अब आम हो चुकी है. सरकार की लाख कोशिश के बावजूद भी अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. ताजा मामला पटना बिहटा थाना इलाके का है, जहां हथियार के बल पर बर्तन कारोबारी से 10 लाख रूपये की लूट (Loot From Businessman In Patna) को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें - पटना में स्क्रैप कारोबारी को गोली मारकर लूटे 11 लाख रुपये

पहले से घात लगाए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम :मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा थानाक्षेत्र के परेव गांव निवासी अजीत कुमार बर्तन का कारोबार करते हैं. बर्तन को लेकर दूसरे जिला में बेचने जाते थे. अजित कुमार ने बताया कि वो गया जिला में नए बर्तन बेचकर अपने ड्राइवर के साथ पिकअप वैन से घर लौट रहे थे. तभी इटवा दोघरा गांव के छिलका के ठाकुरबारी मंदिर के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने पिकअप वैन को रोका. पिस्टल दिखाकर बदमाश पिकअप वैन के अंदर बैग में रखे 10 से 11 लाख रुपये से भरा बैग और पिकअप वैन का चाबी लेकर भाग गये.

''मुझे लगता है कोई बहुत दिनों से मेरा फॉलो कर रहा था. तभी तो घात लगाकर ऐसा किया. उसको पता था मैं महीने में एक-दो बार ही दूसरे जिले में बर्तन बेचने जाता हूं. अब इस मामले में पुलिस ही कार्रवाई करके हमारे रुपयों को बरमाद कर सकती है.''- अजीत कुमार, बर्तन कारोबारी

नाकाबंदी कर चल रही छापेमारी :घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दानापुर एएसपी अभिनव धीमन एवं थानाध्यक्ष सनोवर खान घटनास्थल पहुंचे. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में नाकाबंदी कर छापेमारी में पुलिस जुटी हुई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

''बर्तन कारोबारी अजीत कुमार द्वारा आवेदन दिया गया है. हथियार के बल पर 10 लाख से ऊपर की लूट की बात कही गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.''- सनोवर खान, बिहटा थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details