पटना:दूसरे चरण में शांतिपूर्ण और भयमुक्त परिवेश में मतदान के लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने इसकी विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बांका में सबसे अधिक कुल 20 प्रत्याशी चुनावी रण में है. इसके अलावा भागलपुर से 9, कटिहार से 9, पूर्णिया से 16 और किशनगंज से 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. इन सभी के भाग्य का फैसला कुल 86 लाख 1 हजार मतदाता करेंगे.
ऐसा है प्रबंध
बता दें कि सभी क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती रहेगी. सुरक्षा के कई स्तरीय इंतजाम भी किए गए हैं. एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर और एक एयर एंबुलेंस का भी इंतजाम रखा गया है. चुनाव के समय पैरामिलिट्री फोर्स, बीएमपी के जवान और बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं.