बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी, दांव पर 68 उम्मीदवारों की किस्मत - दूसरे चरण का नामांकन

भागलपुर से 9, कटिहार से 9, पूर्णिया से 16 और किशनगंज से 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. इन सभी के भाग्य का फैसला कुल 86 लाख 1 हजार मतदाता करेंगे.

संजय सिंह

By

Published : Apr 17, 2019, 12:35 PM IST

पटना:दूसरे चरण में शांतिपूर्ण और भयमुक्त परिवेश में मतदान के लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने इसकी विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बांका में सबसे अधिक कुल 20 प्रत्याशी चुनावी रण में है. इसके अलावा भागलपुर से 9, कटिहार से 9, पूर्णिया से 16 और किशनगंज से 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. इन सभी के भाग्य का फैसला कुल 86 लाख 1 हजार मतदाता करेंगे.

ऐसा है प्रबंध
बता दें कि सभी क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती रहेगी. सुरक्षा के कई स्तरीय इंतजाम भी किए गए हैं. एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर और एक एयर एंबुलेंस का भी इंतजाम रखा गया है. चुनाव के समय पैरामिलिट्री फोर्स, बीएमपी के जवान और बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं.

जानकारी देते संजय सिंह

प्रत्याशियों की जानकारी
कुल उम्मीदवार- 68
पुरुष उम्मीदवार- 65
महिला उम्मीदवार- 3

मतदाताओं का आंकड़ा
कुल मतदाता- 86लाख 1हजार
पुरुष मतदाता- 45 लाख
महिला मतदाता- 40 लाख 80 हजार
सर्विस मतदाता- 10 हजार

क्या है व्यवस्था ?

  • दूसरे चरण में कुल 37000 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे
  • दूसरे चरण के चुनाव में कुल बैलट यूनिट- 12218
  • कंट्रोल यूनिट- 8644
  • विवि पैट- 8644
  • नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र- 186
  • बांका में नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र- 170
  • भागलपुर में नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र- 16
  • क्रिटिकल मतदान केंद्र- 3225
  • मतदान केंद्रों के कुल लोकेशन- 5360
  • 3 से 4 मतदान केंद्रों की निगरानी पेट्रोलिंग पार्टी करेगी
  • 10 से 12 मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी रखेंगे
  • हर प्रखंड में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी रखेंगे
  • प्रत्येक सब डिविजन में मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी
  • प्रत्येक जिलों में मजिस्ट्रेट बहाल है

ABOUT THE AUTHOR

...view details