पटना में लोक जनशक्ति पार्टी ने फूंका सीएम का पुतला पटना:बिहार में जहरीली शराबकांडको लेकर LGPR के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. लोक जनशक्ति पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से मार्च करते हुए नीतीश कुमार का पुतला और पोस्टर लेकर इनकम टैक्स गोलंबर लेकर पहुंचे. वहां तैनात कुछ पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई है. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेताओं ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और उनकी सरकार मौत के आंकड़ों को छुपा रही है.
ये भी पढ़ें : बिहार जहरीली शराब कांड : छपरा में अब तक 57 की मौत, राज्यपाल से मिलेगा BJP विधायकों का शिष्टमंडल
मौत के आंकड़ों को छुपा रही है सरकार:बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी है. बिहार के किसी न किसी जिले में लगातार जहरीली शराब से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी के प्रवक्ता प्रोफेसर विनीत सिंह ने बताया कि छपरा जिला जहरीली शराबकांड से अब तक लगभग 200 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन राज्य सरकार के आंकड़ों को छुपा कर 40 लोगों की मौत बता रही है.
कुर्सी बचाने में लगी सरकार :पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर विनीत सिंह ने नीतीश कुमार को उनके कुनितियों के लिए जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि नीतीश अब केवल हांड मांस के लोथड़ा बचे हैं. उनका इकबाल और हनक खत्म हो चुका है. छपरा में 200 से ज्यादा लोगों की कि जहरीली शराब पीने से मृत्यु हो गई और प्रशासन इस संख्या को छुपाने की कोशिश कर रही है. बिहार सरकार केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है.
छपरा में अब तक 57 की मौत :बिहार में जहरीली शराबकांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. 48 घंटे के अंदर मौत का आंकड़ा 57 तक पहुंच गया है. फिलहाल गुरुवार तक जिला प्रशासन ने 26 मौतों की पुष्टि संदिग्ध पदार्थ पीने की वजह से की है. इधर इस मसले पर विधानसभा में भी खूब हंगामा हो रहा है.