पटना:देश सहित बिहार में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15000 के पार पहुंच चुकी है. बढ़ते संक्रमण में लगाम लगाने के लिए राजधानी पटना में लॉकडाउन किया गया है. 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक पटना में लॉकडाउन किया गया है और सभी को सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है.
पटना: बस स्टैंड में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण - मास्क नहीं पहनते लोग
मीठापुर बस स्टैंड में आने-जाने वाले ज्यादातर लोग बिना मास्क पहने ही नजर आ रहे हैं. बस स्टैंड में यात्रियों का इंतजार कर रहे बस कंडक्टर और खलासी भी मास्क नहीं पहनते और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं.
Breaking News
राजधानी में लॉकडाउन का असर तो देखने को मिल रहा है. लेकिन कई जगह पर लोग सभी गाइडलाइंस का पालन भी कर रहे हैं. लेकिन पटना के बाईपास स्थित मीठापुर बस स्टैंड में सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है. मास्क पहनना तो दूर की बात है. लोग यहां सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं अपना रहे हैं. साथ ही बिना मास्क पहने यात्रियों को पकड़कर बस में बैठाया जा रहा हैं.
मीठापुर बस स्टैंड में आने-जाने वाले ज्यादातर लोग बिना मास्क पहने ही नजर आ रहे हैं. बस स्टैंड में यात्रियों का इंतजार कर रहे बस कंडक्टर और खलासी भी मास्क नहीं पहनते और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड-19 नियंत्रण कक्ष में भी कोई नहीं है. यहां नाम मात्र के लिए सिर्फ बैनर लगा दिए गए हैं. ऐसे में अगर इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाएंगी. तो बिहार वासियों और सरकार की मुसीबतें ना बढ़ जाए. क्योंकि जिस तरीके से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.