पटना: लॉकडाउन के मद्देनजर बिहार सरकार ने 46 सौ से ज्यादा मंदिरों को बंद रखने का निर्देश दिया है. इसका असर श्रद्धालुओं की पूजा-आराधना से लेकर फूल के व्यापार करने वाले छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों और छोटे फूल विक्रेताओ पर भी हुआ है. बता दें कि केवल राजधानी पटना में हजारों लोग फूल का व्यापार करते थे और प्रति दिन करोड़ों का व्यापार होता था.
मुरझाया हुआ है फूल व्यापार
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से जो फूल पहले मंदिरों में भगवान को अर्पित किए जाते थे. शादी-पार्टियों की रौनक बढ़ाते थे. वह वर्तमान में अपनी खुशबू फैलाने में भी असमर्थ हैं. ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि मंदिरों को भी बंद किया गया है. जिसके पीछे वजह आमजन की सेहत और सुरक्षा है. लेकिन इसका प्रभाव फूल व्यापारियों के व्यपार पर पड़ रहा है. फूल व्यापारियों के रोजगार बंद हो गए हैं. उन्हें करोड़ों का नुकसान हो रहा है. राजधानी पटना के स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर के पास फूलों का बड़ा बाजार सामान्य दिनों में गुलजार हुआ करता था. वर्तमान में सभी दुकानों में ताला लटका हुआ है. वहीं ,पटना में एक दो छोटे फूल विक्रेता सड़क किनारे फूल तो जरूर बेच रहे हैं, लेकिन कोई खरीदार नजर नहीं आ रहे हैं.