पटना(मसौढ़ी):राजधानी से सटे मसौढ़ी में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ओर से विशेष छापेमारी अभियान चालाया जा रहा है. छापेमारी के पांचवें दिन मंगलवार को 45 लीटर देसी शराब के साथ तीन कारोबारियों गिरफ्तार किया है.
पटना में 45 लीटर देसी शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, पुलिस की ओर से लगातार तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
45 लीटर देसी शराब बरामद
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संघतपर मुसहरी में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शराब माफियाओं के खिलाफ मसौढ़ी पुलिस की विशेष छापेमारी अभियान पांचवें दिन भी जारी रहा. पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के संघतपर मुसहरी में छापेमारी करते हुए 45 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब बनाने में प्रयोग किये जाने वाले कई उपकरण को भी पुलिस ने जब्त किया है.
तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
बता दें कि जब से मसौढ़ी थाने की कमान प्रशिक्षु आईपीएस शुभम आर्य ने संभाली है. उसी दिन से मसौढ़ी पुलिस ने शराब के कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड़ दिया है. जिसके तहत आए दिन शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं.