बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'विश्वसनीयता खो चुके हैं CM.. तभी JDU के नेता थाम रहे हैं LJPR का दामन'- चिराग - ईटीवी भारत न्यूज

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने कहा कि नागालैंड में जेडीयू के कई नेताओं ने एलजेपीआर का दामन थामा है, क्योंकि पूरे देश की जनता अब जान गई है कि सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का भविष्य अब पूरी तरह से अंधकारमय होने वाला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोगों में क्रेडिबिलिटी काफी कम हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान
लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान

By

Published : Feb 9, 2023, 11:21 AM IST

जमुई सांसद चिराग पासवान

पटना: बिहार की राजनीति में काफी उठापटक का माहौल है. एकतरफ, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा लगातार पार्टी और महागठबंधन के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश परलोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नागालैंड में जिस तरह से जेडीयू के कई नेताओं ने एलजेपीआर का दामन थामा है. उससे यह प्रतीत होता है कि जेडीयू नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोगों में क्रेडिबिलिटी में भारी कमी आई है.

ये भी पढ़ें-Chirag Paswan On Nitish: CM नीतीश के पास किसी भी समस्या का समाधान 'लाठी', किसान से लेकर छात्रों पर..


जेडीयू नेताओं ने एलजेपीआर का थामा दामन: एलजेपीआर सांसद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वो दूसरे पार्टी यानि (आरजेडी नेता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव) को आगे बढ़ाएंगे. इसके बाद ही नागालैंड के जेडीयू नेताओं ने एलजेपीआर का दामन थाम लिया है. हमें यह उम्मीद है कि पार्टी वहां अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसके लिए पार्टी के सारे नेता और कार्यकर्ता लगातार काम करने में जुटे हैं. चिराग ने आगे कहा कि हमारी पार्टी युवा सोच के साथ आगे बढ़ रही है. जिस तरीके से जेडीयू नेता नीतीश कुमार दूसरी पार्टी के नेता को आगे बढ़ाने की बात करते हैं. इ्न्हीं बातों पर गंभीरता से ध्यान देते हुए वहां के कार्यकर्ताओं ने जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने एलजेपीआर का दामन थाम लिया है.

विश्वसनीयता पर उठाए सवाल: जमुई सांसद चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जब से महागठबंधन में गए हैं. राज्य समेत दूसरे राज्यों के लोगों में उनकी विश्वनीयता काफी घट गई है. पिछले उपचुनाव में महागठबंधन का जिस तरीके से हाल बना है. उससे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले दिनों में भी जिसके साथ जाएंगे, उस पार्टी या फिर उन लोगों का भी घाटा ही होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि महागठबंधन की एकता मजबूती से है. जबकि जनता और नेताओं में भी उनकी क्रेडिबिलिटी काफी घट गई है. इस तरह की बात को ध्यान में रखकर कुछ भी नहीं सोचते हैं. जनता को मुख्यमंत्री पर अब कोई भरोसा नहीं रह गया है.

चिराग के अनुसार महागठबंधन में दम नहीं:पत्रकारों के सवाल पर चिराग ने कहा कि किस चीज का शक्ति प्रदर्शन महागठबंधन के लोग करेंगे. इसी बार उपचुनाव में आपने देख ही लिया कि किस तरह की शक्ति महागठबंधन में बची हुई है. 'आप गोपालगंज की बात कर लीजिए या कोई अन्य विधानसभा की, किस तरह से महागठबंधन के उम्मीदवार वहां पर हारे हैं. इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से कमजोर हो गए हैं'. उन्होंने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कहीं से भी वोट बटोरकर महागठबंधन के पक्ष में नहीं ला पा रहे हैं.

प्रशासनिक व्यव्स्था पूरी तरह फेल: जमुई सांसद चिराग ने छपरा में घटित हुई घटना पर बात करते हुए भी सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि जानबूझकर प्रशासन के द्वारा वहां पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. निश्चित तौर पर यह घटना काफी दुखद है. इस घटना से जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है. महागठबंधन की सरकार में प्रशासनिक विफलता की पोल खुल गई है. छपरा में घटित हुई घटना पर किसी की बोली खुलकर नहीं आ रही है. महागठबंधन के कई लोग मूकदर्शक बने हुए हैं.

"सीएम नीतीश कुमार की विश्वसनीयता लोगों के बीच काफी कम गई है. उन्होंने पहले ही खुद कहा है कि अब दूसरी पार्टी के लोगों को आगे बढ़ाना है. उसी समय से जेडीयू का भविष्य अंधकारमय हो गया है. नागालैंड में विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी". - चिराग पासवान, सांसद, लोजपा रामविलास

इसे भी पढ़ेंः Samadhan Yatra In Bhagalpur : 13 फरवरी को भागलपुर में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, DM ने लिया तैयारियों का जायजा


ABOUT THE AUTHOR

...view details