पटना: लोजपा के यूथ विंग द्वारा राजधानी पटना के वेद विद्यालय मंदिर में देश भर में आज से शुरुआत हो रही कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हवन किया गया. इस हवन कुंड में लोजपा द्वारा पोस्टर के जरिए बनाए गए कोरोनावायरस को डालकर नष्ट किया गया. कोरोणा वैक्सीनेशन की खुशी में बाल ब्राह्मणों के द्वारा भवन पूजा किया गया.
वैक्सीनेशन को लेकर वैज्ञानिकों का धन्यवाद
विश्वरूपी महामारी करोना पर जीत भव्य हवन पूजन 11 बाल ब्राह्मणों के साथ अबीर गुलाल शंखनाद के साथ पटना के वेद विद्यालय में देखने को मिला. आचार्य अक्षय तिवारी के साथ 111 ब्राह्मणों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया. लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू के साथ दर्जनों लोजपा कार्यकताओं ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया. कृष्णा कुमार कल्लू ने देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश के वैज्ञानिकों को इस वैक्सीनेशन बनाने को लेकर धन्यवाद दिया.
पटना: लोजपा यूथ विंग द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर किया गया हवन - कोरोना वैक्सीननेशन आम लोगों को दिया गया
राजधानी पटना के वेद विद्यालय मंदिर में लोजपा के यूथ विंग ने आज से शुरुआत हुई. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हवन किया. आपको बता दें कि बिहार समेत पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन आम लोगों को दिया गया. सबसे पहले आज स्वास्थ्य कर्मियों को इसका लाभ मिला.
ये भी पढ़ें.. टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें
आज से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत
आपको बता दें कि बिहार समेत पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीननेशन आम लोगों को दिया गया. सबसे पहले आज स्वास्थ्य कर्मियों को इसका लाभ मिला. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज पटना के आईजीएमएस से इसकी शुरुआत की गई. जहां पर एंबुलेंस चालक और स्वास्थ्य सफाई कर्मी को प्रथम डोज दिया गया. दूसरे फेज में पुलिस नगर निगम के कर्मचारी के साथ अन्य लोगों को इसका लाभ मिलेगा.