पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा और जेडीयू के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बार लोजपा ने बीजेपी के चुनाव प्रचार वाले विज्ञापन को लेकर फिर से जेडीयू पर निशाना है. लोजपा की ओर से कहा जा रहा है कि अब तो बीजेपी भी नीतीश कुमार के चेहरे का प्रयोग करने से परहेज कर रही है. हालांकि इस पर जेडीयू और बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए इसे सिर्फ बयानबाजी करार दिया.
बता दें कि चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से अखबारों में विज्ञापन दिया गया. जिसमें से सिर्फ नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है. उस विज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा है तो भरोसा है. एनडीए को जिताएं.
नीतीश कुमार की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. जेडीयू की सहयोगी पार्टी बीजेपी को भी यह बात समझ में आ चुकी है. इसलिए बीजेपी भी अब नीतीश कुमार की तस्वीर का प्रयोग करने से परहेज कर रही है. बिहार की जनता इस बार नीतीश कुमार को सबक सिखाने के लिए तैयार है.- श्रवण कुमार, प्रवक्ता, लोजपा
श्रवण कुमार, प्रवक्ता, लोजपा
बीजेपी-जेडीयू ने आरोपों को किया खारिज
लोजपा के इस आरोप पर बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. दोनो पार्टी के प्रवक्ताओं का कहना है कि ये पार्टी का खुद का प्रचार है. जिसमें एनडीए को जिताने की अपील की गई है. ये गठबंधन का विज्ञापन नहीं है.
बीजेपी का जो विज्ञापन अखबारों में छपी है, वो सिर्फ बीजेपी का विज्ञापन है. इस पार्टी की ओर से जारी किया गया है. इसी वजह से उसमें पीएम मोदी की ही सिर्फ तस्वीर लगी है. क्योंकि पीएम मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ही बीजेपी का चेहरा हैं. अगर ये एनडीए का विज्ञापन होता तो नीतीश कुमार की तस्वीर जरूर होती.- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
लोक जनशक्ति पार्टी मुद्दों से भटक गई है. अखबारों में जो विज्ञापन छपे हैं, वो पार्टी विशेष के विज्ञापन हैं. वैसे भी नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा मान लिया है, इस पर विवाद खड़ा करने का कोई मतलब नहीं है.- अभिषेक झा, प्रवक्ता
जेडीयू से वैचारिक मतभेद
इस विधानसभा चुनाव में लोजपा एनडीए गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. लोजपा ने एनडीए से अलग होने का कारण जेडीयू से वैचारिक मतभेद बताया है. वहीं, चिराग पासवान लागातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. कई मुद्दों को लेकर वो नीतीश कुमार को घेरते रहते हैं.
3 चरणों में चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है.
- पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा.
- दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए होगा.
- तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा.
- वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.