बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एलजेपी में फूट, प्रदेश महासचिव बोले- मुंह खोला तो कई चेहरे बेऊर जेल में नजर आएंगे - ljp state general secretary keshav singh

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने एनडीए के साथ ही महागठबंधन का भी नुकसान पहुंचाया था. जिन 54 सीटों पर लोजपा ने खेल बिगाड़ने का काम किया, उनमें 25 जेडीयू की थीं.

keshav singh against chirag paswan
keshav singh against chirag paswan

By

Published : Dec 4, 2020, 4:48 PM IST

पटना: बिहार के सियासी गलियारे से एक चौंकाने वाली खबर आयी है. विधानसभा चुनाव में हार के बाद लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ी टूट हो सकती है. पार्टी के प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

लोजपा प्रदेश महासचिव केशव सिंह

लोजपा के प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने 30 जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों को लेकर नई पार्टी लोजपा (राम विलास पासवान गुट) बनाने का दावा किया गया है.

केशव सिंह का फेसबुक पोस्ट

इसी के साथ, केशव सिंह ने जनवरी 2021 लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ी टूट का दावा किया है. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'आज के पोस्ट पर कुछ लोग मुझे पार्टी से निकलना चाहते है. वे सब बधाई के योग्य है. लेकिन मेरे मुंह खोलते ही कुछ का नया आशियाना बेऊर जेल हो जाएगा.'

केशव सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट डाला

चिराग ने सभी कमेटियों को किया भंग
दरअसल इससे पहले, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोजपा की बिहार प्रदेश की सभी कमेटियों को भंग कर दिया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रदेश कार्य समिति समेत सभी प्रकोष्ठों को भंग करने का एलान किया है. इस दौरान चिराग ने कहा था कि, संगठन को नए सिरे से तैयार किया जाएगा. दो महीने के अंदर नई कमेटी की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details