बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री ने किया संतुलित बजट पेश, हर वर्ग का रखा गया ध्यान: चिराग पासवान

एलजेपी प्रमुख ने कहा कि वित्त मंत्री ने एक संतुलित बजट पेश किया है. कोरोना से सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित है. उसके बावजूद बजट में हर वर्ग ध्यान रखा गया है. इस महामारी के दौरान इससे संतुलित बजट नहीं हो सकता है.

By

Published : Feb 1, 2021, 2:34 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 2:43 PM IST

Chirag Paswan
Chirag Paswan

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश किया है. उन्होंने कई नई योजनाओं और परियोजनाओं का ऐलान किया है. एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने भी इस बजट पर अपनी खुशी जाहिर की है.

'वित्त मंत्री ने एक संतुलित बजट पेश किया है. कोरोना से सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित है. उसके बावजूद बजट में हर वर्ग ध्यान रखा गया है. इस महामारी के दौरान इससे संतुलित बजट नहीं हो सकता:चिराग पासवान, LJP

ये भी पढ़ें:बजट 2021-22 : रेलवे को मिले रिकॉर्ड ₹ 1,10,055 करोड़

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त बजट 2021-22 पेश किया गया है. इस दौरान कृषि क्षेत्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये दिए गए. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने की तरफ कार्यरत है. उन्होंने आगे कहा कि हर सेक्टर में किसानों को मदद मुहैया कराई गई है. दाल गेहूं, धान समेत अन्य फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई.

Last Updated : Feb 1, 2021, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details