पटना:पूरे प्रदेश में मकर संक्रांति की धूम देखने को मिली. एक ओर जहां तमाम राजनीतिक दलों की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज में दर्जनों दिग्गज शामिल हुए. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा दिखा. लोजपा की ओर से इस साल मकर संक्रांति नहीं मनाई गई.
दरअसल, बीते साल 21 जुलाई को रामविलास पासवान के भाई और लोजपा से सांसद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया था. इस वजह से पार्टी ने इस साल मकर संक्रांति का जश्न नहीं मनाया. इस मौके पर लोजपा की ओर से न तो कोई भोज आयोजित हुआ और न ही लोजपा के नेताओं ने किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.