बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामचंद्र पासवान के निधन की वजह से LJP ने इस साल नहीं मनाई मकर संक्रांति - LJP did not celebrate Makar Sankranti

बीते साल 21 जुलाई को रामविलास पासवान के भाई और लोजपा से सांसद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया था. इस वजह से पार्टी ने इस साल मकर संक्रांति का जश्न नहीं मनाया.

रामविलास पासवान और चिराग पासवान (फाइल फोटो)
रामविलास पासवान और चिराग पासवान (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 15, 2020, 7:58 PM IST

पटना:पूरे प्रदेश में मकर संक्रांति की धूम देखने को मिली. एक ओर जहां तमाम राजनीतिक दलों की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज में दर्जनों दिग्गज शामिल हुए. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा दिखा. लोजपा की ओर से इस साल मकर संक्रांति नहीं मनाई गई.

दरअसल, बीते साल 21 जुलाई को रामविलास पासवान के भाई और लोजपा से सांसद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया था. इस वजह से पार्टी ने इस साल मकर संक्रांति का जश्न नहीं मनाया. इस मौके पर लोजपा की ओर से न तो कोई भोज आयोजित हुआ और न ही लोजपा के नेताओं ने किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

स्वर्गीय रामचंद्र पासवान (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें: 'आज दही-चूड़ा का मजा लीजिए, 19 जनवरी के बाद हर मुद्दे पर होगी बात'

वशिष्ठ नारायण के आवास पर हुआ था एनडीए का जुटान
बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर दही-चूड़ा भोज आयोजित किया गया. जिसमें सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, सांसद ललन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. लेकिन, इस दौरान लोजपा का कोई चेहरा देखने को नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details