पटना: लोजपा के चिराग गुट (Chirag Group) की तरफ से बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे (Hulas Pandey) ने 12 सदस्यीय बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड (Bihar Pradesh Parliamentary Board) का गठन किया है. उन्होंने बताया कि लोजपा बिहार में होने वाले दो सीटों पर उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. एक से दो दिन के भीतर ही संसदीय दल की बैठक कर प्रत्याशी का नाम तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पारस गुट के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचे चिराग, 'बंगला' चुनाव चिन्ह पर किया दावा
इस बोर्ड में हुलास पांडे अध्यक्ष, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजू तिवारी, लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान, रेणु कुशवाहा, संजय सिंह, राम विनोद पासवान, राजकुमार साह जो कि पूर्व विधायक हैं. मनोज सिंह, संजय रविदास, शंकर कुमार झा, रंजीत कुमार सुमन और अशरफ अंसारी को शामिल किया गया है.
लोजपा के बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व विधान परिषद के सदस्य हुलास पांडे ने कहा कि लोजपा बिहार में होने वाले दोनों सीटों पर उपचुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. एक-दो दिन के भीतर ही संसदीय दल की बैठक बुलाकर नाम तय किया जाएगा. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को नाम का लिस्ट भेजा जाएगा. अंतिम फैसला चिराग पासवान को लेना है. बिहार के दोनों उपचुनाव सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ने को तैयार है.
'विगत दिनों पहले लोजपा के ऊपर एक फाइन लगाया गया था. जिसका नोटिस चिराग पासवान के पास आया था. अगर बंगला और पार्टी का चिन्ह पशुपति पारस के पास होता तो चुनाव आयोग नोटिस उन्हें भेजती. ना कि चिराग पासवान को. इससे तय होता है कि चुनाव आयोग भी मानती है कि पार्टी के असली हकदार चिराग पासवान ही हैं.'-हुलास पांडे, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (चिराग गुट)
चुनाव के पूर्व चुनाव आयोग द्वारा घोषणा कर दिया जाएगा कि पार्टी का असली हकदार कौन होगा. हालांकि लोजपा के दोनों दलों की तरफ से यह लगातार दावे किए जा रहे हैं कि लोजपा के बंगला का असली हकदार दोनों दल हैं. ऐसे में चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि वह किसी पार्टी का असली हकदार मानती है.
यह भी पढ़ें- आचार संहिता लागू होने से दरभंगा में चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा स्थगित