बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन विभाग, देखें पूरी लिस्ट - JDU के संभावित मंत्रियों की लिस्ट

बिहार सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर विपक्ष लगातार सरकार टूटने के दावे कर रहा था. इसी बीच आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है.

bihar
bihar

By

Published : Feb 9, 2021, 9:46 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 4:17 PM IST

पटना: बिहार में काफी किचकिच के बाद आखिरकार मंगलवार को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. कुल 17 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में भाजपा के 9 तथा जदयू के 8 लोग शामिल हैं.

मंत्रिमंडल विस्तारके साथ ही मंत्रियों को उनके विभाग का भी बंटवारा हो गया है.

किसे मिला कौन सा विभाग.
किसे मिला कौन सा विभाग.

भाजपा की ओर से विधान परिषद के सदस्य शाहनवाज हुसैन और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज सिंह बबलू भी मंत्री बने हैं. राजभवन में आयोजित एक समारोह में 17 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

बीजेपी कोटे से मंत्री

नए और युवा चेहरों को तरजीह
भाजपा ने जहां नए और युवा चेहरों को तरजीह दी है वहीं जदयू ने अनुभवी और युवा लोगों पर तालमेल बैठाने की कोशिश की है. जदयू ने जहां मुस्लिम चेहरे के रूप में बहुजन समाज पार्टी से आए जमां खान को मंत्री बनाया वहीं भाजपा ने अपने मुस्लिम चेहरा शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाया है.

बीजेपी कोटे से मंत्री

शाहनवाज, सुशांत के भाई नीरज भी बने मंत्री
भाजपा की ओर से शाहनवाज हुसैन के अलावा सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार, जनक राम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन, नीरज सिंह बबलू को मंत्री बनाया गया है.

बीजेपी कोटे से मंत्री

इधर, जदयू की ओर से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी भी नीतीश के सहयोगी के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुए. निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

जेडीयू कोटे से मंत्री

इस मंत्रिमंडल विस्तार में राजग में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है.

जेडीयू कोटे से मंत्री.

ये चेहरे हुए नीतीश मंत्रीमंडल में शामिल

शहनवाज हुसैन (BJP)
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य सैयद शहनवाज हुसैन ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने उर्दू में शपथ ली. शहनवाज अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. किशनगंज और भागलपुर से वे सांसद भी रहे हैं.

शहनवाज हुसैन

श्रवण कुमार (JDU)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जेडीयू विधायक श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. जेपी आंदोलन के जरिए उन्होंने बिहार की राजनीति में कदम रखा था. वे नालंदा विधानसभा क्षेत्र से 1995 के बाद सात बार विधायक चुने गए हैं. पिछली सरकार में श्रवण कुमार ग्रामीण विकास कार्य मंत्री रहे थे.

मदन सहनी (JDU)
मदन सहनी दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे पहली बार 2010 में जेडीयू की टिकट पर विधायक चुने गए.

प्रमोद कुमार (BJP)
बीजेपी कोटे से मंत्री बने प्रमोद कुमार मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 2020 में वे मोतिहारी से तीसरी बार विधायक चुने गए.

संजय झा (JDU)
जेडीयू विधायक संजय झा पिछली एनडीए सरकार में बिहार के जल संसाधन मंत्री थे. संजय झा नीतीश कुमार के करीबियों में से एक माने जाते हैं. इस समय वो बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.

लेसी सिंह (JDU)
पूर्णिया के धमदाहा से जेडीयू विधायक लेसी सिंह मंत्री पद की शपथ लेकर नीतीश कैबिनेट में शामिल हुई. लेसी सिंह पहले भी नीतीश सरकार में मंत्री रह चुकी हैं.

सम्राट चौधरी (BJP)
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी 1999 और 2014 में भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. अभी वे बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.

नीरज सिंह बब्लू (BJP)
बीजेपी के छातापुर विधायक नीरज सिंह बब्लू ने नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली. वे चार बार छातापुर से विधायक रह चुके हैं. नीरज सिंह बब्लू दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं.

सुभाष सिंह (BJP)
बीजेपी विधायक सुभाष सिंह ने मंत्री पद के गोपनीयता की शपथ ली. वे 2015 में गोपालगंज से विधायक रह चुके हैं.

नितिन नवीन (BJP)
बीजेपी के युवा चेहरे नितिन नवीन नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए. वे बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक चुने गए हैं. नितिन नवीन बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

सुमित सिंह(JDU)
सुमित सिंह चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीत कर जेडीयू में शामिल हुए हैं.

सुनिल कुमार (BJP)
बिहार शरीफ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुनिल कुमार नीतीश कैबिनेट में शामिल हो गए. वे पिछले 4 बार से विधायक चुने गए हैं. सुनिल कुमार पहले जेडीयू में थे. इसके बाद 2015 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.

नारायण प्रसाद (BJP)
बेतिया के नौतन से विधायक नारायण प्रसाद ने मंत्री पद के गोपनीयता की शपथ ली. वे 2015 में भी विधायक चुने गए थे.

जयंत राज (JDU)
जेडीयू के बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने जयंत राज ने मंत्री पद की शपथ ली. वे 33 साल की उम्र में नीतीश कैबिनेट के सबसे युवा चेहरा हैं.

आलोक रंजन झा (BJP)
बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा मंत्री पद की शपथ लेकर नीतीश कैबिनेट में शामिल हो गए. वे सहरसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी लवली आंनद को हराकर जीत हासिल की थी.

जमा खान (JDU)
कैमूर से जेडीयू विधायक जमा खान ने मंत्री पद की शपथ ली. वे जेडीयू के एकमात्र मुस्लिम मंत्री बन गए हैं. उन्होंने बसपा का दामन छोड़कर जेडीयू का हाथ थामा था.

जनक राम (BJP)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनक राम ने मंत्री पद की शपथ ली. वे 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे. अभी वे किसी सदन के सदस्य नहीं हैं.

LIVE UPDATE:

  • शहनवाज हुसैन सबसे पहले ली शपथ
  • शपथ ग्रहण समारोह शुरू
  • डीप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पहुंचे राजभवन
  • सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन
  • बीजेपी और जेडीयू नेताओं का राजभवन पहुंचने का सिलसिला जारी
  • राजभवन के राजेंद्र मंडप में होगा शपथ ग्रहण समारोह
    मंत्रिमंडल का विस्तार

"भारतीय जनता पार्टी ने जो शर्त रखी है उसके सामने नीतीश कुमार झुक गए हैं तब जाकर के मंत्रिमंडल विस्तार संभव हो सका है. राज्य में नीतीश कुमार सरकार भले ही चला रहे हो लेकिन इसकी कमान भारतीय जनता पार्टी के हाथ में है. इससे एनडीए गठबंधन में जल्द ही टूट होगी."- राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमलोगों के आदर्श हैं और मंत्री बनाए जाने के लिए उनको धन्यवाद है. मुझे विश्वास है वह जो दायित्व देगें उसे निष्ठापूर्व हम पूरा करेंगे. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो कमिटमेंट किया है उसे हमलोग पूरा करेंगे"- श्रवण कुमार, नेता, जेडीयू

श्रवण कुमार, नेता, जेडीयू

"मेरा मानना है कि बीजेपी हर जाति और हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है. बिहार में विकास की गति को बढ़ाने के लिए जो विभाग उसके लिए हम अच्छे से काम करेंगे. साथ ही हम बिहार के विकास को लेकर काम करेंगे."-नितिन नवीन, विधायक, बीजेपी

भाजपा विधायक नितिन नवीन

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुझ पर विश्वास जताने के लिए उन्हें धन्यवाद है. नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के जो कार्य किए हैं और खासकर महिला सशक्तिकरण पर जो कार्य किए हैं पूरी ताकत से हम उसे आगे बढ़ाएंगे. "- लेसी सिंह, धमदाहा विधायक

जेडीयू विधायक लेसी सिंह

बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंत्रिमंडल विस्तार के पहले बड़ा बयान दिया है. विधायक ने कहा कि पार्टी में अगड़ी जाति के लोगों को उपेक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि दागी लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है.

"एक नई उम्मीद के साथ राज्य का विकास और तेजी से हो इसे देखते हुए मंत्री मंडल का आज विस्तार हो रहा है. इसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. लोगों को योग्यता के अनुसार चुना गया है."-संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम जो जिम्मेवारी हमें मिली है उसके लिए धन्यवाद देते हैं. साथ ही 14 करोड़ बिहारवासियों के लिए हम पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने की कोशिश करेंगे."-शाहनवाज हुसैन, नेता, बीजेपी

देखें रिपोर्ट

मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं की संभावित सूची में जेडीयू के युवा चेहरे जयंत राज का नाम सामने आ रहा है. जयंत राज बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं. उनका मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है. पहली बार विधायक बने जयंत राज ग्रेजुएट हैं.

अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयंत राज
Last Updated : Feb 9, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details