बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली के लिए राजेंद्र नगर टर्मिनल से 7:20 PM पर खुलेगी ये ट्रेन

इन ट्रेनों का टिकट केवल ऑनलाइन ई-टिकटिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा. किसी भी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर पर कोई टिकट बुक नहीं किया जाएगा.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : May 12, 2020, 7:17 AM IST

पटना:आज से पटना से दिल्ली कें लिये ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. आज ये स्पेशल ट्रेन पटना से दिल्ली और 13 को दिल्ली से पटना के लिए चलेगी. आज समयनुसार यह ट्रेन राजेन्द्रनगर से शाम 7 बजकर 20 मिनट और पटना से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी.

रेल मंत्रालय के मुताबिक, वापसी में यह ट्रेन दिल्ली से शाम 5 बजकर15 मिनट पर खुलेगी और सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर राजेन्द्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन में 3AC के 9 बोगियां, 2AC की 7 बोगियां और 1AC की दो बोगियां लगाई जाएंगी.

11 राज्यों से आएंगे 25052 प्रवासी मजदूर
इस बीच, बिहार में आज देश के 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से 21 ट्रेनों में 25052 प्रवासी मजदूर वापस आएंगे. महाराष्ट्र के नागपुर से चलकर बिहार के दरभंगा आने वाली ट्रेन में 1052 प्रवासी मजदूर होंगे. इसके अलावा बाकी सभी ट्रेनों में 1200-1200 प्रवासी होंगे.

22 राज्यों से ये ट्रेनें आएंगी बिहार
इसके अलावा, राज्य में आंद्र प्रदेश से 2, चंडीगढ़ से 1, गुजरात से 1, हरियाणा से 2, कर्नाटका से 2, महाराष्ट्र से 4, पंजाब से 3, राजस्थान से 1, तमिलनाडु से 2, तेलंगाना से 1 और उत्तर प्रदेश से 2 ट्रेनें आएंगी. यह सभी ट्रेनें बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर पहुंचेंगी. इनमें से बरौनी में 2, मुजफ्फरपुर में 2, दानापुर में 2, दरभंगा में 2, गया में 2 और समस्तीपुर, सुपौल, सीतामढ़ी, छपरा, मोतिहारी, किशनगंज, कटिहार, अररिया, खगड़िया, भागलपुर तथा सहरसा में 1-1 ट्रेन पहुंचेंगी.

लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में बिहार सरकार
इससे पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. इससे राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

प्रवासी मजदूरों के लौटने से संक्रमण के केस बढ़े
बता दें कि दूसरे राज्यों से फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के बिहार लौटने से यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. प्रवासी मजदूरों में संक्रमण के केस सामने आने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंतित हैं. जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच कराने पर जोर दिया. रविवार तक बिहार में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आए प्रवासी लोगों में से 142 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

फंसे 129 थाई नागरिक बुधवार को लौटेंगे अपने देश
भारत में फंसे थाईलैंड के 129 नागरिक बुधवार को वापस अपने देश लौटेंगे. थाई नागरिकों को ले जाने के लिए बैंकॉक से थाई एयर स्माइल की एक खाली विमान गया एयरपोर्ट आएगी. दोपहर 1 बजे यहां से 129 थाई नागरिकों को साथ लेकर यही विमान वापस बैंकॉक लौट जाएगी. थाई नागरिकों के अलावे 5 लाओस के भी नागरिक इसी फ्लाइट से बैंकॉक जाएंगे. इसके बाद ये सभी वहां से अपने देश लौटेंगे.

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : मुख्य सचिव
राज्य में लॉक डाउन की वजह से प्रभावित हुए निर्माण कार्य एक बार फिर गति पकड़ेंगे. सरकार ने सभी जिलों में बालू समेत अन्य खनिज पदार्थ उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है. बंदोबस्तधारियों को खनिज पदार्थ लाने-ले जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बकायदा पास भी जारी होंगे. मुख्य सचिव दीपक कुमार की वीडियो कांफ्रेंस के बाद जिलों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.

लॉकडाउन ने बढ़ाई पति-पत्नी में दूरियां
लॉकडाउन की वजह से जहां लोगों के रोजी रोजगार पर असर पड़ा है. वहीं, सरकारी और निजी कार्यालय बंद होने के कारण महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा में भी काफी इजाफा हुआ है. महिलाओं के खिलाफ बढ़ती घरेलू हिंसा को देखते हुए न्यायालय को एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करना पड़ा है.

कोरोना से बचाव, ये महिला रोज उतारती है शहर की नजर
गया में कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ते ही जा रहा है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. जिले को इस महामारी से बचाव के लिए गयाजी स्थित विष्णुपद मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं, बोधगया में स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में प्रार्थना सभा और पूजा अर्चना की जा रही है. इन सबके अलावे शहर की समाजसेवी महिला आस्था पर विश्वास रख मिर्च, सरसों और गंधक से शहर की नजर उतार रही है.

लॉकडाउन पालन करवाने के लिए DM का नया तरीका
दरभंगा के जिलाधिकारी ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लोगों से मैथिली भाषा में लॉकडाउन पालन करने की अपील की है. मैथिली भाषा में लिखी गई अपील में उन्होंने लिखा है कि 'अपने लोकनिक स विनम्र निवेदन लॉकडाउनक अक्षरश: पालन करू, दू गज समाजिक दूरी बनोने रहू, घबराऊ नहि सजग रहूं'.

नेपाली नागरिकों के सामने भुखमरी की स्थिति
देश में लागू लॉकडाउन के कारण जिले के बलिया में 10 नेपाली नागरिकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. सभी नेपाली नागरिक एक रिश्ता लेकर 21 मार्च को बेगूसराय के बलिया आए थे. तभी से सभी यहां फंसे हुए हैं.

जाना था यूपी, बारात के साथ बिहार में ही फंसे
कोरोना वायरस के कारण जहां पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश से शादी करने आए कुछ लोग नालंदा में फंस गए है. पिछले 20 मार्च को यानी लॉक डाउन के पूर्व ही उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी गांव भनाहु से नालंदा जिले थरथरी प्रखंड के पुरंदरपुर गांव में शादी को लेकर दूल्हे का पूरा परिवार आया हुआ था. इसी दौरान लॉकडाउन लागू होने के बाद पूरा परिवार जिले में फंस गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details