पटना:राजधानी पटना में उत्पाद विभाग और पुलिस (Excise Department in Patna) का जबरदस्त सामंजस्य होने के कारण 25 लाख की शराब जब्त की गई है. इन दिनों पुलिस शराब माफियाओं को लेकर काफी अलर्ट चल रही है. जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वहीं शराब तस्करों के कई ठिकानों पर भी जमकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम की इस छापेमारी में भारी मात्रा में शराब को जब्त कर थाने लाया गया है.
पढ़ें-नगर निकाय चुनाव से पहले पटना में शराब बरामद, मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाई जा रही थी महंगी शराब
इस राज्य से आ रही थी शराब: बता दें कि राजस्थान से आ रही कई ब्रांडो की शराब फतुहा के खिदिरपुर गंगा किनारे पहुंची थी. जहां मौके पर ही उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस पहुंच गई. इस घटना को देख शराब से जुड़े सभी शराब माफिया और लॉरी ड्राइवर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर शराब से भरी लॉरी को बरामद कर लिया जहां गिनती होने पर 285 कार्टून विदेशी शराब मिली है. यह कई बड़ी ब्रांडो की निर्मित शराब है.
क्या कहता है उत्पाद विभाग: वहीं मामले के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कहा कि शराब लाने पर सख्ती से कार्रवाई हो रही है. हमने गुप्त सूचना के आधार पर राजस्थान से आ रही विदेशी शराब से भरी लॉरी जो फतुहा के खिदिरपुर गंगा किनारे उतर रही थी उसे जब्त कर लिया है. उत्पाद विभाग को शराब के आने की सूचना मिली थी जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंच गई और लॉरी अपने कब्जे में ले लिया.
"शराब लाने पर सख्ती से कार्रवाई हो रही है. हमने गुप्त सूचना के आधार पर राजस्थान से आ रही विदेशी शराब से भरी लॉरी जो फतुहा के खिदिरपुर गंगा किनारे उतर रही थी उसे जब्त कर लिया है."-सत्यजीय सिंह, उत्पाद विभाग