पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर मद्य निषेध विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बिहार पुलिस, पंजाब के मोहाली से शराब तस्कर पुष्पेंद्र सिंह धालीवाल को गिरफ्तार कर पटना ले आई है. यहां से उसे मद्य निषेध विभाग की टीम मुजफ्फरपुर ले गई.
ये भी पढ़ें- शराब तस्कर अजित खलीला को हरियाणा से उठा लाई बिहार पुलिस, आरोपी से होगी पूछताछ
पुष्पेंद्र सिंह धालीवाल पर शराब तस्करी के कई मामले मुजफ्फरपुर में दर्ज हैं. उस पर मुजफ्फरपुर और छपरा कोर्ट में कई मामले लंबित है.
"यह बहुत बड़ा शराब तस्कर है. पंजाब और हरियाणा में रहकर शराब की तस्करी कर रहा था. यह अपना ठिकाना लगतारा बदलते रहता था. इससे बड़ी मुश्किल से गिरफ्तार किया गया."- अभिजीत सिंह, डीएसपी मद्य निषेध विभाग
शराब तस्करों पर की जाएगी कार्रवाई
इसके अलावा अभिजीत सिंह ने कहा कि इनके पिता भी शराब तस्कर हैं और उन पर भी बिहार में केस दर्ज है. साथ ही उन्होंने कहा कि शराब तस्करों पर जो कार्रवाई हो रही है वो लगातार जारी रहेगी.
पहले भी शराब तस्कर हुआ है गिरफ्तार
बता दें कि कुछ दिन पहले 5 फरवरी को हरियाणा से शराब तस्कर अजीत खलीला को गिरफ्तार कर पटना लाया गया था. जहां से उसे गोपालगंज ले जाया गया.