बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए भाग रहे थे शराब तस्कर, अग्रेंजी दारू के साथ पुलिस ने दबोचा - liquor ban in bihar

सीएम आवास 7 सर्कुलर रोड (CM Aawas 7 Circular Road) से मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए स्कूटी से भाग रहे दो शराब तस्करों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनके पास से तीन केन बियर और एक शराब की ब्रांडेड बोतल बरामद हुई. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास

By

Published : May 2, 2022, 7:04 AM IST

Updated : May 2, 2022, 7:21 AM IST

पटनाः बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून उल्लंघन के कई मामले सामने आते रहे हैं. शराबबंदी के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी शराब तस्करों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी बानगी रविवार की शाम देखने को मिली. जब मुख्यमंत्री आवास से मजह चंद कदम की दूरी पर सर्कुलर रोड स्थित बीपी मंडल मार्ग से सीएम के सुरक्षा घेरे को तोड़कर, दो शराब तस्कर (Liquor Smuggler Arrested Near CM Aawas) स्कूटी से भागने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर पहुंचकर बियर और अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःCM नीतीश की सुरक्षा में फिर सेंध! कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर 2 पिस्टल के साथ संदिग्ध गिरफ्तार

वाहनों के परिचालन पर थी रोकः दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपने 7 सर्कुलर रोड से रविवार की शाम एक आने मार्ग की ओर अपने लाव लश्कर के साथ निकले थे. जहां सीएम के रूट को देखते हुए अन्य वाहनों के परिचालन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक सीएम नीतीश कुमार के 7 सर्कुलर रोड से बाहर निकलने से पहले सुरक्षा घेरा तोड़ आगे बढ़ने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को स्कूटी के साथ वहीं रोक दिया.

ये भी पढ़ें:बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

शराब की ब्रांडेड बोतल बरामदः वहीं, मुख्यमंत्री के कारकेट के गुजर जाने के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब इनके स्कूटी की तलाशी ली तो शुरू में इन दोनों ने पुलिस को बरगलाने के लिए कई बहाने बनाएं. लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की सख्ती के बाद जब स्कूटी की डिक्की खोली गई तो उसमें रखे तीन केन बियर और एक शराब की ब्रांडेड बोतल बरामद हुई. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को सचिवालय थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारीः देर रात इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सचिवालय थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल स्कूटी से शराब और बियर इस वीवीआईपी इलाके में ले जा रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये लोग बीयर और शराब की डिलीवरी किसे देने जा रहे थे, इसकी पूछताछ शुरू कर दी गई है. जल्द पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



Last Updated : May 2, 2022, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details