पटनाः बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून उल्लंघन के कई मामले सामने आते रहे हैं. शराबबंदी के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी शराब तस्करों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी बानगी रविवार की शाम देखने को मिली. जब मुख्यमंत्री आवास से मजह चंद कदम की दूरी पर सर्कुलर रोड स्थित बीपी मंडल मार्ग से सीएम के सुरक्षा घेरे को तोड़कर, दो शराब तस्कर (Liquor Smuggler Arrested Near CM Aawas) स्कूटी से भागने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर पहुंचकर बियर और अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंःCM नीतीश की सुरक्षा में फिर सेंध! कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर 2 पिस्टल के साथ संदिग्ध गिरफ्तार
वाहनों के परिचालन पर थी रोकः दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपने 7 सर्कुलर रोड से रविवार की शाम एक आने मार्ग की ओर अपने लाव लश्कर के साथ निकले थे. जहां सीएम के रूट को देखते हुए अन्य वाहनों के परिचालन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक सीएम नीतीश कुमार के 7 सर्कुलर रोड से बाहर निकलने से पहले सुरक्षा घेरा तोड़ आगे बढ़ने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को स्कूटी के साथ वहीं रोक दिया.