पटना:राजधानी पटना में लाइन होटल से विदेशी ब्रांडकी शराब जब्त (Liquor Ban In Bihar) हुई है. जिले केबिहटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाइन होटल में छापेमारी की. वहां से कई ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. लाइन होटल के पीछे जमीन में गाड़कर कई ब्रांड की रखी शराब बरामद की गयी है. जिसके बाद पुलिस ने एक कर्मी को वहां से गिरफ्तार किया है. वहीं शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया.
ये भी देखें:- सुपौल में शराब तस्करी के लिए ऑटो की छत को बनाया तहखाना, ऐसे खुला राज
शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: दरअसल बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मेडिकल कॉलेज के सामने लाइन होटल में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब का कारोबार चलता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने होटल के कर्मी से पहले पूछताछ किया तब संतोषजनक जबाव नहीं मिलने के बाद पुलिस ने होटल की तलाशी ली. तलाशी करने के दौरान ही पुलिस को होटल के पीछे खाली जमीन के नीचे से अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले. पुलिस ने मौके से एक मारुति कार को बरामद किया और होटल के एक कर्मी को गिरफ्तार कर थाने लेकर गई जहां पूछताछ की जाएगी.