पटनाःराजधानी पटना में एम्स के पास छेदी टोला मुशहरी में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला (Liquor Mafia Attacked Patna Police During Raid) कर दिया. छापेमारी के दौरान हमलावरों ने फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस टीम के एक पुलिस अधिकारी से पिस्टल भी छीन लिए. घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस की ओर से सघन छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Patna Crime News: शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर छीनी रायफल, दारोगा और 3 जवान घायल
हमले के दौरान मोहल्ले की महिला-पुरुषों ने एक साथ पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस पीछे हट गयी. इस दौरान क्विक मोबाइल टीम के सिपाही वकील यादव को पकड़कर जमकर पिटाई की गई, जिसमें सिपाही वकील यादव बुरी तरह से घायल हो गया.