पटना (बाढ़):जिले के बाढ़ अनुमंडल में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. विगत 1 सप्ताह से रोजाना कोई न कोई वारदात हो रही है. आपराधिक वारदातों के कारण अनुमंडल के लोग परेशान हैं. बीती रात बाढ़ थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर शराब माफियों ने जमकर तांडव मचाया है. माफियाओं ने मुफ्त में अंडा नहीं देने पर दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया.
घटना बाढ़ थाना क्षेत्र से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिंद टोली की है. जहां, मुफ्त में अंडा नहीं देने पर शराब माफिया ने तलवारबाजी कर दो व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल बाढ़ में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक शराब माफियाओं से मुफ्त में अंडा लेने पर विवाद हो गया. इस दौरान सुलह करने गए एक वृद्ध को ईंट से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.