पटना :बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हों तथा इसे लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हों, लेकिन अब सत्तारूढ महागठबंधन में ही शराबबंदी की सफलता को लेकर सवाल (liquor ban questions in grand alliance) उठने लगे हैं. पहले हम प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (former bihar cm jitan ram manjh). उसके बाद जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व जेडीयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा (jdu leader upendra kushwaha). अब जेडीयू नेता और बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Bihar industry minister samir mahaseth) ने भी शराबबंदी को लेकर सवाल खड़े किए.
ये भी पढ़ें - सम्राट चौधरी ने कहा- महागठबंधन के सहयोगी भी कर रहे शराबबंदी का विरोध, नीतीश हो गए अप्रासांगिक
शराबबंदी पर महागठबंधन में ही उठने लगे सवाल : बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने शराबबंदी को लेकर सवाल उठाए हैं. एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने वैशाली पहुंचे उद्योग मंत्री ने कहा कि शराबबंदी को लेकर हम लोग लोगों की अपेक्षा पर खरे नहीं उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू हो, लेकिन शराब माफियाओं का सरकार के सामानंतर कारोबार चल रहा है, इसलिए लोग सोचते हैं कि बिहार में शराबबंदी का असर नहीं है. उन्होंने आगे साफ तौर पर कहा कि ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लोगों की जो पूर्ण शराबबंदी कि अपेक्षा है, उसमें हमलोग सफल नहीं है.
"सरकार पूर्ण निष्ठा के साथ चाहती है कि हमारे यहां शराबबंदी रहे लेकिन जो परिस्थितियां होती जा रही हैं कहीं ना कहीं समांतर गवर्नमेंट के शराब का कारोबार चल रहा है. पूर्णता शराबबंदी हो उसमें कहीं ना कहीं हम लोग सफल नहीं हो पा रहे हैं. हम चाहते हैं कि अच्छे से अच्छे बंदी हो लोग शराब न पिए और किसी भी तरीके से बिहार में इन चीजों का कहीं से भी इंट्री ना हो लेकिन जो परिस्थिति है उसमें कहां पर कहां से लेकर आते हैं. लोग समांतर मार्केटिंग कर रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा है." - समीर महासेठ, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार
कांग्रेस- 'शराबबंदी है, तो ट्रकों का भंडार कहां से मिल रहा' :इधर, कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने तो बिहार से शराबबंदी को हटाने तक की मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में शराबबंदी है तो फिर ट्रकों का भंडार कहां से मिल रहा है, लोग शराब पीकर मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आंख बंद करने से सच्चाई नहीं छिप सकती हैं. प्रतिमा कुमारी ने आगे कहा सरकार को शराबबंदी नीति में बदलाव करना चाहिए.