बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में धड़ल्ले से हो रही शराब की तस्करी, चार जिलों से 6 धंधेबाज गिरफ्तार - बिहार में शराबबंदी ताजा खबर 2021

बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी धड़ल्ले से शराब का कारोबार किया जा रहा है. बिहार के विभिन्न जिलों में शराब के साथ तस्करों की गिरफ्तारी की गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

शराब
शराब

By

Published : Aug 31, 2021, 9:30 AM IST

नालंदा/जमुई/शिवहर/कैमूर:बिहार मेंपांच साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी शराबबंदीकानून की नियमावली नहीं बन सकी है. आए दिन भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद (Liquor Recovered In Bihar) की जाती है. वहीं, नालंदा, जमुई, शिवहर और कैमूर जिले से भारी मात्री में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही तस्करों की गिरफ्तारी भी की गई है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना काल में बंद पाठशाला बनी 'मधुशाला', बरामद हुई लाखों की शराब

नालंदा के दीपनगर बाजार से एक टाटा सफारी कार को जब्त किया गया. जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किए गए हैं. दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक अहमद ने बताया कि गश्ती के दौरान कारगिल चौक से तेज रफ्तार में एक कार जा रही थी. पुलिस को देखते ही उसने अपनी गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी. शक के आधार पर गाड़ी को खदेड़ा गया और दीपनगर बाजार के समीप उसे पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें:चूना दिखाकर पुलिस वाले को 'चूना' लगाना चाहते थे तस्कर, बांका में 50 लाख का माल जब्त

तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे से विदेशी शराब और बीयर के 32 कार्टून बरामद किए गए है. जिसकी कीमत 3 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. गिरफ्तार चालक की पहचान रामचंद्रपुर निवासी रोहित कुमार के रूप में की गई है. कार का नंबर प्लेट हरियाणा का लगा हुआ है. जिसके आधार पर उसके मालिक की तलाश की जा रही है.

वहीं बिहार के जमुई (Jamui) जिले में भी शराब तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-लखीसराय मार्ग पर मदन रोड के समीप 30 लीटर अवैध शराब के साथ दो बाइक सवारों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र लखनपुर गांव निवासी टुनटुन कुमार (25 वर्षीय) और सहयोगी मिठु साव (19 वर्षीय) के रूप में की गई है.

बिहार के शिवहर (Sheohar) जिले में प्रभारी एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर शराब कारोबारी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में हीरमा थाना पुलिस ने 101 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुमा गांव में कार से शराब का कार्टून उतारा जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई.

इस दौरान शराब तस्कर शशिभूषण साह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. शराब तस्करी में उपयोग किये गये मारुती कार को भी जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वहीं कैमूर जिले में भी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. यूपी से बिहार के रास्ते झारखंड के सिल्लीगुड़ी लेकर जा रहे शराब कारोबारियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. मोहनिया पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने बीसीएम ट्रक से 250 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही चालक और सह चालक की भी गिरफ्तारी की गई है. वहीं, 1,850 रुपये और दो मोबाइल सहित ट्रक को जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details