पटना:एक तरफ राजनीतिक गलियों में जहां पारा गर्म है. वहीं मौसम ने करवट लेकर तापमान में गिरावट ला दिया. राजधानी पटना सहित कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्का बूंदाबांदी हुई. कल तक मौसम साफ था अच्छे धूप खिले हुए थे. लेकिन रात में अचानक आकाश में बादल छा गए.
बिहार के मौसम में बदलाव भूमध्य सागर से चले पश्चिमी विक्षोभ हवा के कारण हुआ है. मौसम में बदलाव के वजह से राजधानी का अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. तो वहीं मौसम विभाग ने अपने पूर्व अनुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान पटना सहित राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं.कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है.