पटना: बिहार राज्य बागवानी मिशन द्वारा पहली बार किसानों की शाही लीची और आम की बिक्री ऑनलाइन की जा रही है. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के समय से ही इसका ऑनलाइन ऑर्डर लिया जा रहा था. जिन ग्राहकों ने ऑनलाइन शाही लीची का आर्डर दिया था, उनके घर तक शाही लीची तो पहुंच गई. लेकिन भागलपुर की जर्दालू आम के लिए जितने लोगों ने आर्डर दिए थे, अभी तक उनमें से एक चौथाई ग्राहकों तक ही जर्दालु आम भेजा जा सका है.
वहीं जर्दालु आम का सीजन खत्म होने वाला है. अभी तक 23 मीट्रिक टन की जगह 6 मीट्रिक टन आम ग्राहकों को दिया गया है. विभागीय मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि 23 मीट्रिक टन जर्दालु आम का ऑनलाइन आर्डर दिया गया था. लेकिन अभी तक 6 मीट्रिक टन जर्दालु आम ही लोगों तक पहुंच पाई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जर्दालु आम का ऑर्डर दिया था, सभी को भेज दिए जाएगा.
पटना: लोगों तक घर-घर पहुंचायी जा रही शाही लीची और जर्दालु आम, ऑनलाइन लिया जा रहा ऑर्डर - Bihar State Horticulture Mission
किसानों की शाही लीची और आम की ऑनलाइन बिक्री के लिए बिहार राज्य बागवानी मिशन ने पहल की है.
patna
किसानों की हो रही अच्छी आमदनी
प्रेम कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसानों को आम या लीची बेचने में दिक्कत नहीं हो, इसीलिए पहली बार विभाग ने यह योजना शुरू की है. उन्होंने दावा किया कि इससे किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है.
Last Updated : Jun 18, 2020, 7:02 AM IST