पटनाः कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के बाद पूरे राज्य में एक महीने से लॉकडाउन लागू है. इस बीच बिहार सरकार ने हर राशन कार्डधारक को तीन महीने तक दोगुना राशन देने की घोषणा की है. जिसके बाद सभी जगहों से कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं. डीलरों पर नकेल कसने के लिए खाद आपूर्ति विभाग लगातार छापेमारी करवा रही है.
नहीं होने दी जाएगी कालाबाजारी
बता दें कि अब तक राज्य में 300 से भी अधिक जनवितरण दुकानदारों की शिकायतें विभाग को मिली है. विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि किसी भी हाल में कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी. पंकज पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 136 जन वितरण दुकानों के लाइसेंस को रद्द करते हुए तकरीबन 150 डीलरों पर मुकदमा चलाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस संकट की घड़ी में जो भी डीलर या व्यापारी अनियमितता करता हुआ पकड़ा जाएगा उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.