बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री लेसी सिंह बोलीं- धान खरीद को लेकर विभागीय तैयारी पूरी - Leshi Singh listened to complaints of workers in JDU office

खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह (Leshi Singh) ने जेडीयू कार्यालय (JDU Office) में कार्यकर्ताओं की शिकायतों का निपटारा किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि धान की खरीद के लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.

खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह
खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह

By

Published : Sep 28, 2021, 9:52 PM IST

पटना:जेडीयू कार्यालय (JDU Office) में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बिहार सरकार की खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह(Leshi Singh) कार्यकर्ताओं की फरियाद सुनी. उन्होंने एक-एक कर सभी कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनी और उसके निपटारे के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ें: 'विशेष दर्जे' की मांग पर JDU का यू-टर्न, RJD ने कहा-'पलटी मारना CM नीतीश की पुरानी आदत'

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जैसे से जानकारी मिल रही है, सभी लोग अपनी शिकायत लेकर अधिक से अधिक संख्या में जेडीयू दफ्तर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों की पूरी कोशिश है कि उनकी शिकायत का समाधान यहां हो जाए. इसीलिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं.

देखें रिपोर्ट

लेसी सिंह ने कहा कि कई तरह की शिकायतें आज भी लोग लेकर आए थे, जिसमें नियुक्ति से संबंधित शिकायत अधिक थी. हमने उसको लेकर अधिकारियों से बात की है.

ये भी पढ़ें: जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री विजेंद्र यादव, सुनी लोगों की फरियाद

वहीं धान खरीद को लेकर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. नवंबर के पहले सप्ताह से धान कटाई शुरू हो जाएगी और हम लोग अधिक से अधिक किसानों की धान खरीद करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार से नुकसान न हो, इसकी पूरी तैयारी हम लोगों ने की है.

आपको बताएं कि जेडीयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को भी आना था, लेकिन पटना से बाहर विशेष कार्य में जाने के कारण वे जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. वहीं मंत्री जमा खान भी नहीं पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details