बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: टाली जा सकती है विधानमंडल की कार्यवाही

16 मार्च से बिहार विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने वाली है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे टाला जा सकता है.

Legislature
Legislature

By

Published : Mar 14, 2020, 9:27 AM IST

पटना: कोरोना वायरस का असर बजट सत्र पर भी पड़ने वाला है. होली की छुट्टी के बाद बिहार विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही 16 मार्च से फिर से शुरू होने वाली है. बिहार सरकार के स्कूल कॉलेज और संस्थान बंद करने के साथ सार्वजनिक स्थलों वाले जगहों पर भी प्रतिबंध लगाने से यह तय है कि विधानसभा और विधान परिषदकी कार्यवाही फिलहाल टाली जा सकती है.

विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और सभापति हारून रशीद ने फोन पर बातचीत में कहा है कि 16 मार्च को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस संबंध में बातचीत होने की भी सूचना है.

16 मार्च को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में फैसला
ऐसे तो बजट सत्र31 मार्च तक चलना है, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण फिलहाल 31 मार्च तक स्थगित हो सकता है. ऐसे 16 मार्च को बैठक के बाद ही तय होगा कि कितने दिन फिलहाल बैठक को टाला जाए. जदयू सांसद रहे बैजनाथ महतो के श्राद्ध कर्म में नीतीश कुमार के साथ विजय चौधरी भी बगहा गए थे और विधानसभा की कार्यवाही को लेकर दोनों के बीच बातचीत भी हो गई है.

इधर, विधानसभा और विधान परिषद में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर भी रोक लगा दिया गया है. राज्यसभा के लिए नामांकन के समय भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सतर्कता बरती गई थी और अधिक लोगों को जमा नहीं होने दिया गया था.

सतर्कता के लिए उठाए गए हैं कई कदम
ऐसे बिहार में अभी तक एक भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव के सामने नहीं आए हैं, लेकिन सर्तकता के लिए मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक कर कई बड़े फैसले लिए हैं. स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, म्यूजियम, चिड़ियाघर, पार्क और सभा स्थल सभी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

सभी डीएम एसपी को लगातार समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी बरतने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री स्तर पर इतनी सतर्कता बरतने के बाद पूरी संभावना है कि बजट सत्र फिलहाल टल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details