बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा में गूंजा NRC का मुद्दा, लेफ्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन - CPI Ml protest in Assembly

भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को एनआरसी का विरोध करना चाहिए. गरीबों के पास 1951 के कोई कागजात नहीं है. एनआरसी को पूरे तरीके से खारिज करें.

पटना

By

Published : Nov 25, 2019, 11:46 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विधानसभा में एनआरसी को लेकर लेफ्ट पार्टी के विधायकों ने सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. एनआरसी को वापस लेने की मांग की. साथ ही इसे दलित विरोधी बताया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनआरसी पूरे देश में लागू करने की बात कह चुके हैं. गृह मंत्री के बयान के बाद राजनीतिक दलों ने विरोध शुरू कर दिया है. सोमवार के विधानसभा के दूसरे दिन भाकपा माले विधायकों ने एनआरसी को वापस लेने को लेकर प्रदर्शन किया. सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए.

भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद का बयान

ये भी पढ़ें: पटना: सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष का हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

'एनआरसी खारिज करे'
भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि जिस तरीके से ममता बनर्जी ने एनआरसी को अपने राज्य में लागू करने से मना कर दिया. उसी तरीके से नीतीश कुमार को भी इसका विरोध करना चाहिए. गरीब के पास 1951 के कोई कागजात नहीं है. इनके पास सिर्फ वोटर कार्ड है. कई योजनाओं से इनका नाम हटाया जा रहा है. सरकार एनआरसी को पूरे तरीके से खारिज करे
.

ABOUT THE AUTHOR

...view details