पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विधानसभा में एनआरसी को लेकर लेफ्ट पार्टी के विधायकों ने सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. एनआरसी को वापस लेने की मांग की. साथ ही इसे दलित विरोधी बताया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनआरसी पूरे देश में लागू करने की बात कह चुके हैं. गृह मंत्री के बयान के बाद राजनीतिक दलों ने विरोध शुरू कर दिया है. सोमवार के विधानसभा के दूसरे दिन भाकपा माले विधायकों ने एनआरसी को वापस लेने को लेकर प्रदर्शन किया. सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए.