पटना: बिहार में बढ़ रही हिंसा पर भाकपा माले, (CPI-ML) इंसाफ मंच और ऐपवा की ओर से 3 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा. भाकपा माले ने राज्य सरकार ( Bihar Government ) पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) के लोगों के कारण समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग हुआ है और इस तरीके की घटनाएं बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें-लो जी कर लो बात! RJD प्रवक्ता ने तो स्वदेशी वैक्सीन पर ही उठा दिया सवाल
'हमारी जांच कमेटी टीम ने समस्तीपुर के चकनिजाम में हुई घटना और दरभंगा में हुए बम ब्लास्ट का जायजा लिया. वहां लोगों से जानकारी हासिल करने पर पता चला कि समस्तीपुर में जो घटना हुई है, वह भाजपा-संघ गिरोह के उकसावे पर हुआ है और वह सरासर मॉब लिंचिंग है. सब कुछ थाना के सामने होता रहा लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.': मनोज मंजिल, विधायक, भाकपा माले
'21 जून को श्रवण यादव की हत्या के उपरांत लोगों ने रोड जाम कर आरोपी हसनैन की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन बगल के गांव के भाजपा और संघ के लोगों के उस दावे पर आंदोलनकारी भीड़ में तब्दील हो गई और हसनैन समेत उनके भाई और शिक्षिका पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. लेकिन पुलिस-प्रशासन अब तक मौन है. इस घटना में 2 लोगों की हत्या की जा चुकी है और 3 लोग बुरी तरह जख्मी हैं.': मनोज मंजिल, विधायक, भाकपा माले