पटना: प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ दलबदल का खेल अभी भी जारी है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले एक ओर जहां छोटे दलों से नेता एनडीए खेमे में आना चाहते हैं. वहीं, राजद जैसी पार्टी के भी विधायक एनडीए नेताओं से संपर्क साध रहे हैं. विपक्षी खेमे के नेता मंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर खिचड़ी पका रहे हैं.
मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए नेताओं में बेचैनी
बिहार में मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार अपेक्षित है. इससे पहले बिहार में दलबदल का खेल जारी है. निर्दलीय विधायक सुमित कुमार और बसपा विधायक जामा खान जेडीयू में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा भी लगातार नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. जानकारी के मुताबिक कुशवाहा भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन खेमे में शामिल होना चाहते हैं.
राजद विधायकों ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
राजद खेमे के नेता भी एनडीए नेताओं से मिल रहे हैं. राजद विधायक डॉक्टर चंद्रशेखर, विभा देवी और विशन सिंह उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से मिलाकात की है. हालांकि विधायकों ने दल बदल की संभावना से इंकार किया है और कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात हुई है.
'नीतीश और मोदी के कार्यों से आकर्षित हो रहे विपक्षी नेता'
'नीतीश कुमार विकास के पर्याय हैं और विकास कार्यों में जिन्हें भी अभिरुचि है, वह नीतीश कुमार के करीब स्वभाविक रूप से आ जाते हैं. नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर लोग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन खेमे में आ रहे हैं.'- निहोरा प्रसाद यादव, जदयू प्रवक्ता