पटनाः बिहार के पटना में राजद का जनता दरबार (RJD Public Court In Patna) में कई कार्यकर्ता और बिहार के कई जिलों से लोग पहुंचे हैं. जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से अपनी-अपनी समस्या को रखा. वहीं रोहतास जिले से आए पैक्स अध्यक्ष और अन्य लोगों ने चावल की समस्या को सामने रखा. कहा कि रोहतास जिले में सरकार की ओर से उसना चावल की खरीद की घोषणा की गई है. लेकिन पूरे रोहतास में सिर्फ अरवा चावल ही होता है. ऐसे में किसानों के पास समस्या आ गई है. इसी समस्या का समाधान को लेकर जनता दरबार में पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ेंःलालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मिले जगदानंद सिंह, दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत
बारी-बारी से मिले तेजस्वीःमंगलवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में लगे दरबार में तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं. तेजस्वी यादव ने आम लोगों से बारी-बारी से मुलाकात की. रोहतास जिले से आए किसानों ने तेजस्वी यादव के समक्ष अपनी बात रखी. किसानों का कहना था कि सरकार ने फरमान जारी कर दिया है कि इस बार उसना चावल खरीदा जाए लेकिन रोहतास में ज्यादा उपज अरवा चावल की होती है. मिल भी ज्यादा अरवा चावल का है. ऐसे में हमारे सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
राष्ट्रीय जनता दल में सब कुछ ठीक-ठाकः वहीं, दूसरी ओर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के आने से कार्यालय में रौनक लौट आई है. कई नेता और कार्यकर्ता जगदानंद सिंह से मिलने के लिए राजद कार्यालय पहुंचे हैं. कहा कि 2 महीनों से जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय नहीं आ रहे थे. लेकिन 58 दिन पूरे होने के बाद जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव साथ में प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं. जगदानंद सिंह की नाराजगी पर नेता ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे इसलिए कार्यालय नहीं आ रहे थे. राष्ट्रीय जनता दल में सब कुछ ठीक-ठाक है.