बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में छात्रा को बीच सड़क पर मारी थी गोली, आरोपी को फांसी देने की मांग, परिजनों से मिले सांसद रामकृपाल यादव

Girl Student Murder Case In Masaurhi: मसौढ़ी में छात्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले पर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस बीच कई राजनीतिक संगठन के लोगों ने गिरफ्तार आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी देने की मांग की है.

छात्रा हत्याकांड
छात्रा हत्याकांड

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 10:48 AM IST

पटना:पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादवने मसौढ़ी के चपौर पंचायत में मृत छात्रा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरोपी फंटूश यादव को स्पीडी ट्रायल चलाकर 3 महीने के अंदर फांसी दिया जाए, ताकि एक दलित बेटी की आत्मा को शांति मिले.

हत्यारे को फांसी देने की मांगःसांसद रामकृपाल यादव ने पटना सीनियर एसपी से फोन पर बात कर शीघ्र ही छात्रा के हत्यारे फंटूश यादव पर स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा की मांग की है. इसके साथ ही हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर मांझी ने कहा है इस महागठबंधन की सरकार में सबसे ज्यादा दलित महादलित लोग परेशान हुए हैं, ऐसे में अब कैसे बेटी सड़कों पर चलेगी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

'सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है, पटना जिले के आस-पास कोई ऐसा दिन नहीं जहां पर हत्या लूट छिनतई जैसी घटनाएं नहीं घट रही हों. दलित, किसान, छात्र, मजदूर, आम हो या खास हर दिन किसी न किसी की हत्या हो रही है. बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है'-रामकृपाल यादव, सांसद पाटलिपुत्रा

'बेटियां अब सुरक्षित नहीं हैं':सांसद रामकृपाल यादव और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर मांझी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि बेटियां अब सुरक्षित नहीं हैं, स्थिति सड़कों पर चलने लायक नहीं रह गई है, क्योंकि सरेआम दरिंदे घूम रहे हैं और यहां तक की कोचिंग जाने के दौरान गोली मार दी जा रही है. बिहार में सुशासन के नाम पर शर्मनाक घटनाएं हो रही हैं.

Last Updated : Dec 14, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details