बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'थाना प्रभारी की नियुक्ति के लिए डाक बोला जाता है, ऐसे में शराबबंदी वो कैसे लागू करेगा?'- विजय सिन्हा - patna latest news

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader Of Opposition Vijay Sinha) ने शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि थाने में प्रभारी की नियुक्ति के लिए डाक बोला जाता है. ऐसे में थाना प्रभारी शराब बंदी कैसे लागू करेगा?, पूरा सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है. पढ़ें पूरी खबर...

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

By

Published : Nov 10, 2022, 9:12 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हाने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी बिहार में हो हमने समर्थन किया था. लेकिन इनका तंत्र पूरी तरह से फेल है, क्योंकि भ्रष्ट तंत्र है. इनके भ्रष्टाचार मानसिकता के कारण, इनके भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा थाने का जब डाक बोला जाता है, तब थाना प्रभारी कैसे शराब बरामद करेगा?. और कैसे शराबबंदी करेगा?. जिस थाने के डाक बोले जाएंगे, थाना प्रभारी की नियुक्ति डाक बोलकर होगी. वैसे में शराबबंदी सफल कैसे हो पाएंगी?. यह सारे आरोप इनके सिस्टम पर लगते रहते हैं.

ये भी पढ़ें-'बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी मॉडल जरूरी', नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बयान

विजय सिन्हा ने बिहार में शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार को घेरा

'यह आरोप हम नहीं लगा रहे हैं, उनके नेता ही लगा रहे हैं. उनके सहयोगी दल का भी कई बार बयान आया है, कि शराबबंदी फेल है. शराबबंदी के नाम पर एक नया अपराधी वर्ग पैदा हुआ है, जो अपराध की ओर कदम बढ़ाया है. कम उम्र के लड़के इतना पैसा कमा रहे हैं कि गाड़ी और आर्म्स रखने लगे है. इतना तुनक मिजाजी हैं कि मिनट में वह क्राइम कर रहे हैं. एक नए अपराधी वर्ग को आपकी शराबबंदी ने पैदा किया है. आपके भ्रष्ट थानाधिकारी के कारण शराबबंदी को बल मिल रहा है. मुख्यमंत्री जी इस तरह से बिहार में कानून का राज स्थापित नहीं हो सकता है. शराबबंदी के नाम पर निर्दोषों को कौन फंसाने का काम कर रहा है.'- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

विजय सिन्हा ने CM नीतीश पर साधा निशाना :गौरतलब है कि जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board President Upendra Kushwaha) अपने बयान में साफ साफ कहा था कि बिहार में शराबबंदी फेल (Liquor Ban Failed In Bihar) है. उसके बाद बिहार में इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इसको लेकर कहा है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है और शराबबंदी के कारण एक नए किस्म के अपराधी लगातार बढ़ रहे हैं. कम उम्र के बच्चे इस धंधे में लग रहे हैं, वो तस्करी कर रहे हैं, पैसा कमा रहे हैं. अच्छी-अच्छी गाड़ियां खरीद रहे हैं और अपराधी बन रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने बिहार सरकार पर साधा निशाना : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शराबबंदी को लेकर महागठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कम उम्र के बच्चे गाड़ी के साथ-साथ नए-नए अस्त्र भी रखने लगे हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम भी दे रहे हैं. शराबबंदी तो फेल है ही इसके साथ-साथ बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. इसके पूरे जिम्मेदार अगर कोई है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हैं. शराबबंदी पर जब-जब समीक्षा करते हैं, कुछ अजब-गजब निर्णय लेते हैं जो जनता को समझ में नहीं आती है.

विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर कसा तंज :उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री कहते हैं कि तस्कर को पकड़ा जाएगा. कभी कहते हैं कि पीने वालों पर कार्रवाई होगी और लगातार बिहार में शराब की तस्करी तेजी से बढ़ रही है. जो पीने वाले लोग हैं, वह अब खुलकर पी रहे हैं. जो बेचने वाले तस्कर हैं, वह शराब तस्करी करते करते अपराधी बन गए हैं. जहां-तहां पुलिस रेड करती है. इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर पीठ थपथपाते नजर आ रहे हैं. उनके अपने पार्टी के नेता भी शराबबंदी को खेल बता रहे हैं. और मुख्यमंत्री अभी भी शराबबंदी को लेकर अपने मुंह मिट्ठू बनते नजर आ रहे हैं. जो की हास्यास्पद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details