पटना:बिहार में विधानसभा की 2 सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर के लिए आने वाले दिनों में उपचुनाव(By-election) होना है. दोनों जगहों पर विधायकों के निधन से खाली हुई दोनों सीटें जेडीयू (JDU) कोटे की है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने आरजेडी (RJD) की जीत का दावा किया है. वहीं, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने पलटवार करते हुए कहा कि दावा तो वो पहले ही बहुत करते रहे हैं, आखिर उन दावों का क्या हुआ.
ये भी पढ़ें: नीतीश पर 'तेज' प्रहार... बोले नेता प्रतिपक्ष - उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीतेगी RJD
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी पहले भी कई बार दावे करते रहे हैं, लेकिन उसका हश्र क्या हुआ सभी को पता है. उन्होंने कहा कि आरजेडी एक भी सीट नहीं जीत पाएगा.
ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि वे बहुत दावे करते हैं, लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में कहां जाएंगे, उनको पता भी है क्या?
ये भी पढ़ें: नीतीश की थर्ड फ्रंट में होगी एंट्री? ललन सिंह बोले- NDA में हैं हमलोग
जेडीयू अध्यक्ष ने ये भी कहा कि विधानसभा उपचुनावों को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. अपने नेता के साथ बातचीत कर इस बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा.
वैसे तो बिहार में दलीय आधार पर पंचायत चुनाव नहीं हो रहा है, लेकिन सभी पार्टी की नजर पंचायत चुनाव पर है. अधिक से अधिक अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय पंचायत में भेजने की कोशिश हो रही है, क्योंकि इसके माध्यम से ही 24 विधान परिषद सीटों का भी फैसला होना है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने कहा कि आज की बैठक में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है.
आज की बैठक में भले ही पंचायत चुनाव, विधानसभा उपचुनाव और यूपी सहित अन्य राज्यों के चुनाव पर चर्चा नहीं हुई हो, लेकिन तीनों चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए भी ये अहम माना जा रहा है. पार्टी के शीर्ष नेताओं की नजर इन चुनाव पर है. फिलहाल ललन सिंह की पूरी कोशिश पार्टी संगठन को अपने ढंग से तैयार करने पर है.