पटना: बिहार में के विभिन्न प्रकार के खेल विधाएं हैं. जिसमें खिलाड़ी खेलते हैं और बिहार का नाम देश और विश्व में रोशन करते हैं. खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिहार खेल सम्मान से सरकार के माध्यम से नवाजा जाता है. इस वर्ष भी बिहार खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. हाल ही में हुए बिहार खेल सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले लॉन-बॉल के खिलाड़ियों ने बीच कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: छापेमारी में डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद, दो लोग गिरफ्तार
कुल 24 खेल विधाएं सम्मिलित
खिलाड़ियों के माध्यम से किए गए हंगामे के बाद कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने मामले में संज्ञान लेने की बात कही. साथ ही खिलाड़ियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने इस बात की पड़ताल करने के लिए कला संस्कृति विभाग के मंत्री के पास पहुंचे. टीम ने जाना कि इस मामले में उन्होंने क्या संज्ञान लिया है. विभाग के मंत्री ने बताया कि-