पटना: जिले के मसौढ़ी जेल में खूंखार कैदियों के बीच खूब ठहाके लगे. जेल आईजी के आदेश पर लाफिंग मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तकरीबन डेढ़ सौ कैदियों ने हिस्सा लिया.लाफिंग मोटिवेशनल के स्पीकर नागेंद्र प्रसाद ने सभी बंदियों को जीवन के सत्य और सामाजिक जीवन में जीने की कला के बारे में बताया.
सामूहिक सुख से होगी व्यक्तिगत सुख की प्राप्ति
मोटिवेशनल स्पीकर नागेश्वर प्रसाद ने बंदियों के बीच आंसू सुधार एवं तनाव नियंत्रण जैसे गूढ़ विषय को मनोविनोद के रूप में प्रस्तुत किया. उन्होंने रंग-बिरंगे गुब्बारों के प्रयोग से यह दिखाया कि एक-दूसरे का ख्याल रखकर और सामूहिक सुख द्वारा ही व्यक्तिगत सुख प्राप्त किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त उन्होंने प्राणायाम व ध्यान की अत्यंत रोचक एवं सरल विधि भी बताई.