बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी जेल में खूंखार कौदियों के चेहरे पर आयी मुस्कान - prisioners

जेल में बंद तकरीबन 200 कैदियों के बीच लाफिंग मोटिवेशनल कार्यक्रम चलाया गया. इसमें कई खूंखार कैदी भी शामिल हुए. इसमें बताया गया कि जीवन में हसना कितना जरूरी है.

पटना
कैदियों से मुखातिब होते स्पीकर नागेंद्र प्रसाद

By

Published : Nov 6, 2020, 4:56 PM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी जेल में खूंखार कैदियों के बीच खूब ठहाके लगे. जेल आईजी के आदेश पर लाफिंग मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तकरीबन डेढ़ सौ कैदियों ने हिस्सा लिया.लाफिंग मोटिवेशनल के स्पीकर नागेंद्र प्रसाद ने सभी बंदियों को जीवन के सत्य और सामाजिक जीवन में जीने की कला के बारे में बताया.

सामूहिक सुख से होगी व्यक्तिगत सुख की प्राप्ति

मोटिवेशनल स्पीकर नागेश्वर प्रसाद ने बंदियों के बीच आंसू सुधार एवं तनाव नियंत्रण जैसे गूढ़ विषय को मनोविनोद के रूप में प्रस्तुत किया. उन्होंने रंग-बिरंगे गुब्बारों के प्रयोग से यह दिखाया कि एक-दूसरे का ख्याल रखकर और सामूहिक सुख द्वारा ही व्यक्तिगत सुख प्राप्त किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त उन्होंने प्राणायाम व ध्यान की अत्यंत रोचक एवं सरल विधि भी बताई.

'हंसना खुद में एक संपूर्ण योग'

नागेश्वर दास ने कहा कि हंसना खुद में एक संपूर्ण योग है. साथ ही इससे तनाव, ब्लड प्रेशर एवं शुगर से मुक्ति मिल जाती है. हमेशा हंसते रहने और खुश रहने से व्यक्ति अपराध व नशे से दूर हो जाता है.

जेल सुप्रिटेंडेंट ओंकार दत्त ने बताया कि बंदियों को मोटिवेट करते हुए बताया कि भारत ही एक ऐसा देश है. जहां कैदियों को सुधारने एवं जीवन जीने का अवसर प्रदान कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details