पटना:लोकतंत्र का महापर्व अपने अंतिम दौर में है. वहीं, राजधानी पटना में 19 मई को पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट पर मतदान होने हैं. लोगों में इसके लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके चलते ईटीवी भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े मतदाताओं (समाजसेवी) ने सभी से जमकर वोट करने की अपील की है.
लोकतंत्र के महापर्व का 'आखिरी यज्ञ': निभाएं अपना कर्तव्य, जरूर करें मतदान - voting in patna
ईटीवी भारत भी सभी मतदाताओं से अपील करता है कि लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम पड़ाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए इस महायज्ञ में अपना मत जरूर दें.
last-phase-election-in-patna-bihar
राजधानी पटना में अन्य शहरों की अपेक्षा वोटिंग परसेंटेज कम रहता है. लेकिन इस बार प्रशासन ने वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जमकर जागरूक किया है. ईटीवी भारत भी सभी मतदाताओं से अपील करता है कि लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम पड़ाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए इस महायज्ञ में अपने मत की आहुति अवश्य दें.
लोकतंत्र को बनाएं मजबूत
- लोकतंत्र को मजबूत करना ये हमारा कर्तव्य है और धर्म भी है.- डॉ सच्चिदानंद सिंह,पूर्व राज्यपाल, त्रिपुरा
- ये हमारे पास बहुत बड़ा अधिकार है. इस अधिकार का प्रयोग करते हुए वोट देना चाहिए. शिकायतें तो बाद में भी होती रहेंगी.- अध्यक्ष,महिला चरखा समिति, गांधी विचारक
- वोट ही ऐसा मजबूत लोकतांत्रिक आधार है, जिससे हम नया समाज बनाते हैं. लोकतंत्र में आजादी के बाद से हमें मालकियत मिली थी. इस मालकियत का प्रयोग करना चाहिए -डॉ. दिवाकर,निदेशक, एन सिन्हा शोध संस्थान, बिहार
- सभी को मतदान में वोट देने का अधिकार है. वोट देने के बाद हम अपने ऐसी पार्टी को चुन सकते हैं, जो सामनता के साथ सबका विकास करे-मोनिका, देश कि पहली ट्रांसजेंडर बैंक अधिकारी