पटनाःबिहार विधान मंडल के मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislature) का समापन हो गया है. 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. अग्निपथ योजना (Agneepath Protest) को वापस लेने की मांग के साथ केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ऐतराज जताया. इस दौरान विपक्षी सदस्यों से मार्शलों ने पोस्टर छीन लिया लेकिन उनका हंगामा जारी रहा. आखिरकार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी. विधान परिषद की कार्यवाही पहले ही स्थगित हो गई. वहीं विधान सभा की कार्यवाही दूसरे हाफ के सेशन के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.
ये भी पढ़ें:'आज पता चला कि कोई और करीब आने लगा है', RJD से JDU की नजदीकी पर स्पीकर का शायराना हमला
अग्निपथ पर बिहार विधानसभा में घमासान: बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू हुई. आज कई विभागों के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. उसके बाद शून्य काल और फिर ध्यानाकर्षण में सरकार की ओर से प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा. वहीं दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. विपक्ष मानसून सत्र के पहले दिन से अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहा है. सदन के बाहर और सदन के अंदर इस मुद्दे पर अपना विरोध जता रहा है.
बिना विपक्ष के चली सदन की कार्यवाही: बुधवार को तो बिना विपक्ष के ही सदन की कार्यवाही चली. विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि लोकतंत्र में कई बार विपक्ष सदन का बहिष्कार करता रहा है, उसे मनाने की कोशिश की जाती रही है लेकिन इस बार कहीं कोई प्रयास नहीं हुआ. माले के सदस्य सत्यदेव राम का कहना है कि लोकतंत्र नहीं रह गया है. बिना बहस के सदन से बिल पास हो रहे हैं और बिना विपक्ष के सदन की कार्यवाही चल रही है.