बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष के हंगामे के बीच बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का समापन, अग्निपथ योजना पर हुआ घमासान - ईटीवी बिहार

पिछले 4 दिनों से बिहार विधानमंडल में अग्निपथ योजना (Agneepath Protest) को लेकर घमासान हुआ. आज पांचवें और अंतिम दिन मानूसन सत्र का समापन हो गया. इस दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. बिहार विधान परिषद और विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है.

बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र
बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र

By

Published : Jun 30, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 5:31 PM IST

पटनाःबिहार विधान मंडल के मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislature) का समापन हो गया है. 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. अग्निपथ योजना (Agneepath Protest) को वापस लेने की मांग के साथ केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ऐतराज जताया. इस दौरान विपक्षी सदस्यों से मार्शलों ने पोस्टर छीन लिया लेकिन उनका हंगामा जारी रहा. आखिरकार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी. विधान परिषद की कार्यवाही पहले ही स्थगित हो गई. वहीं विधान सभा की कार्यवाही दूसरे हाफ के सेशन के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.

ये भी पढ़ें:'आज पता चला कि कोई और करीब आने लगा है', RJD से JDU की नजदीकी पर स्पीकर का शायराना हमला

अग्निपथ पर बिहार विधानसभा में घमासान: बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू हुई. आज कई विभागों के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. उसके बाद शून्य काल और फिर ध्यानाकर्षण में सरकार की ओर से प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा. वहीं दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. विपक्ष मानसून सत्र के पहले दिन से अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहा है. सदन के बाहर और सदन के अंदर इस मुद्दे पर अपना विरोध जता रहा है.

बिना विपक्ष के चली सदन की कार्यवाही: बुधवार को तो बिना विपक्ष के ही सदन की कार्यवाही चली. विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि लोकतंत्र में कई बार विपक्ष सदन का बहिष्कार करता रहा है, उसे मनाने की कोशिश की जाती रही है लेकिन इस बार कहीं कोई प्रयास नहीं हुआ. माले के सदस्य सत्यदेव राम का कहना है कि लोकतंत्र नहीं रह गया है. बिना बहस के सदन से बिल पास हो रहे हैं और बिना विपक्ष के सदन की कार्यवाही चल रही है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, जेडीयू के मुख्य सचेतक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि विपक्ष से बार-बार सदन की कार्यवाही में भाग लेने का आग्रह किया गया है लेकिन विपक्ष को सदन से अधिक सदन के बाहर ही अपनी बात करना ठीक लग रहा है. जनता ने तो उन्हें सदन में सवाल उठाने के लिए भेजा है लेकिन बाहर प्रेस मीडिया के सवालों का उत्तर देना ही उचित समझते हैं.

ये भी पढ़ें: Agnipath Protest: 'अग्निपथ स्कीम वापस करो' के नारे के साथ सदन में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन

आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी": बुधवार को एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गये और आरजेडी अब बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. 2020 विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी बड़ी पार्टी थी लेकिन वीआईपी के 3 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी 77 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी. वहीं अब एआईएमआईएम के 4 विधायकों के शामिल होने के बाद आरजेडी की संख्या 80 पहुंच गई है. इसके कारण बुधवार को विधानसभा में हलचल बनी रही और आरोप-प्रत्यारोप भी लगते रहे. बहरहाल मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है और आज भी सदन की कार्यवाही बिना विपक्ष के चलने के ही आसार लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: AIMIM में टूट पर बोले गुलाम रसूल बलियावी- बिहार में नहीं है 2025 तक सीएम की कोई वैकेंसी

Last Updated : Jun 30, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details